23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में आज सागर सम्भाग व जबलपुर सम्भाग के मध्य खेले जा रहे मैच में पहले दिन सागर सम्भाग ने दूसरे दिन 06 विकेट पर 96 रनों से आगे खेलते हुए सभी विकेट गंवा कर 246 रन बनाए तथा 100 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। वही जबलपुर सम्भाग ने अपनी दूसरी पारी में 06 विकेट गंवा कर 140 रन बना लिए हैं। सागर सम्भाग से पहली पारी में गौरव शर्मा ने 77 रनों में 12 चौके, आर्यन पांडे ने 53 रनों में 06 चौके और दो छक्के लगाएं । फतेउल्ला ख़ान ने 48 रनों की पारी खेली। जबलपुर सम्भाग से राहुल शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए । अजय मिश्रा,पारूष मंडल व अमित राजपूत ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जबलपुर सम्भाग ने 06 विकेट पर 140 रन बनाए, राहुल शर्मा ने बल्ले से कमाल करते हुए 86* रनों की पारी में 13 चौके लगाए, निखिल सिंह 23, शांतनू राजपूत 14, पारूष मंडल 04*रन, सागर सम्भाग से आर्यन पांडे ने 03 विकेट लिए।
वही नर्मदापुरम और चम्बल के मैच में नर्मदापुरम की टीम ने पहली पारी में 617 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चम्बल ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे। वही इंदौर और रीवा के मैच में दूसरे का खेल खत्म होने तक इंदौर की टीम ने 5 विकेट खोकर 330 रन बना लिए थे। वही ग्वालियर में खेले जा रहे भोपाल और ग्वालियर के मैच में भोपाल की टीम 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी । जवाबी पारी खेलने उतरी ग्वालियर की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 137 रन बना लिए थे।

Related posts

राजपति मिश्रा स्मृति ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट- 2022

Pradesh Samwad Team

लगातार दो टेस्ट जीतकर AUS की टेबल में छलांग, कहां है टीम इंडिया?

Pradesh Samwad Team

12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप -2022 छठे दिन आंध्र प्रदेश ने 16 गोल से पंडुचेरी को हराया

Pradesh Samwad Team