19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेलप्रदेशमध्य प्रदेश

भाभा विश्वविद्यालय में 111 वॉं अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

भाभा विश्वविद्यालय में 111वॉं अतंराष्ट्रीय महिला दिवस जिसका विषय ‘‘कल की नारी’’ पर मनाया गया। जिसका प्रांरभ दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना से किया गया। साथ ही ळमदकमत म्ुनंसपजल ब्सनइ की मुख्य अध्यक्ष डॉ. दीपा बक्शी ने जेंडर क्लब के विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराकर इस बारे में जानकारी दी गयी। प्रो. रजनी देशपाण्डे़ ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा ळमदकमत म्ुनंसपजल ब्सनइ पर पोस्टर प्रदर्शन करवाया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गयंे। सुश्री सुब्रा विजयवर्गीय ने योगा के महत्व के विषय के बारे में विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओें को अवगत कराया। सूर्य नमस्कार के महत्व को अपने विचारों द्वारा व्यक्त किया। संस्था की सी.ए. श्रीमती ज्योति मालवीय ने भी अपने विचार अर्तंराष्ट्रीय महिला दिवस पर व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की महिला शिक्षिकाओं डॉ. तृप्ति अरजरिया, डॉ. कविता पाढ़ेगॉवकर, प्रो. अमृता पहाड़िया, प्रो. रीना शिंदे ने अपनी उपलब्धि के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आकांक्षा मिश्रा ने किया। विश्वविद्यालय के सी.ई.ओ श्री प्रसाद पिल्लई, एवं रजिस्ट्रार डॉ. श्याम पाटकार, कुलपति डॉ. मनोज मित्तल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये।

Related posts

राफेल नडाल ने 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन

Pradesh Samwad Team

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रूबा और बंसल कॉलेज ने जीते मैच

Pradesh Samwad Team

चमत्कार! पेंसिल से सांस की नली में छेंद, बिना सर्जरी ठीक हो गई 2 साल की मासूम बच्ची

Pradesh Samwad Team