23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

साद अंसारी वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता : रिचित चौहान के दोहरे प्रदर्शन ओर यमन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से एन सी सी सी क्लब ने अकीरा क्लब को 3 विकेट से हराया।

भोपाल जेल बाग़ मेदान पर चल रही तीसरी स्मृति साद अंसारी वन डे प्रतियोगिताओं में दिन सौम्वार को एन सी सी सी ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फेस्ला किया । अकीरा क्लब की और से बल्लेबाजी करते हुए गोरव पाटीदार ने 80 गेंदें खेल कर पाँच चौकों की मदत से 41रन की पारी खेली व पियौष राज सक्सेना ने 20 गेंदों में तीन छक्के ओर तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए ओर दुर्गेश हटकर ने 32 गेंदों में एक छक्का ओर दो चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली
एन सी सी सी की और से गेंदबाजी में रिचित चौहान ने 7 ओवरों में 24 रन दे कर 3 विकेट लिये व अभिराज खरे ने 7 ओवरों मे 21 रन देकर 2 विकेट लिये ओर सचिन पाल अनेय ठाकुर ने एक एक विकेट लिया।अकीरा क्लब की टीम ने 35 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए
173 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए एन सी सी सी क्लब ने यह मुक़ब्ला 32 ओवरों मे 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।उसकी ओर से बल्लेबाजी करते हुए यमन ने नाबाद 45 गेंदों में सात चौके ओर एक छक्का मारते हुए 58 रन बनाए व अभिराज खरे ने 38 गेंदों में पाँच चौकों की मदद से 36 रन बनाए ओर रिचित चौहान ने नाबाद 11रन की पारी खेली ।अकीरा क्लब की ओर से गेंदबाजी में पीयूष राज सक्सेना ने 7 ओवरों में 29 रन दे कर 3 विकेट लिये व द्रोण श्रीवास्तव ने 7 ओवरों मे एक मेडन डालते हुए 37 रन देकर 2 विकेट लिये ओर दुर्गेश हटकर ने 7 ओवरों में एक मेडन डालते हुए 37 रन दे कर 2 विकिट लिये।
रिचित चौहान के दोहरे प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच रहे।

Related posts

मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते चार पदक खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई

Pradesh Samwad Team

डीडीसीए अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट : ध्रुव चौहान के हरफनमौला खेल से एन के खन्ना क्रिकेट क्लब ने सिटी जिमखाना को 17 रन से हराकर डीडीसीए अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की

Pradesh Samwad Team

भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला

Pradesh Samwad Team