23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ग्वालियर संभाग : स्वर्गीय राम सिंह धाकरे अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता

स्व. रामसिह धकड़े U -18 क्रिकेट प्रतियोगिता कैलाश वासी माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एम पी सी टी खेल मैदान पर आज बालाजी और आई टी एम के मध्य खेला गया आज मैच के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दंडोतिया जी थे। उन्होंने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन लखन सिंह भदोरिया जी ने किया साथी पुरस्कार वितरण डॉ एस एस राजपूत शिशु रोग विशेषज्ञ थे उन्होंने आज की मैन ऑफ द मैच सारांश जैन को प्राप्त किया।आज की मैच में आई टी एम ने टास जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया उनके गेंदबाजो ने कप्तान फैसलो को सही साबित करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुस्कान पर 126 रनो पर रोक दिया । उदित ने 32 और आदित्य ने 27 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आई टी एम की ओर से सावर्य ने गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिया और अंकित ने 1 विकेट का योगदान दिया ।
जवाब में आई टी एम टीम की ओर से जवाबी बालेबाज़ी करते हुए 16 ओवर में अपनी 6 विकेट से जीत दर्ज की आई टी एम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सारांश ने नाबाद रहते हुए 45 रन की पारी खेली उनके साथ स्पर्श ने 34 रन की पारी खेली।

Related posts

सीनियर मेन्स केम्प हेतु 20 खिलाड़ी शामिल एमपीसीए द्वारा सीनियर्स मेन्स के केम्प हेतु 20 सदस्यीय टीम की घोषणा

Pradesh Samwad Team

Tokyo Olympics : भारतीय महिला हॉकी टीम का पदक जीतने का सपना टूटा, ब्रिटेन ने 4-3 से हराया

Pradesh Samwad Team

किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी

Pradesh Samwad Team