23.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सेस्टोबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किट देकर प्रोत्साहित किया

एमकेएन हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुरा में सेस्टोबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किट देकर प्रोत्साहित किया गया I यह खिलाड़ी होने वाले तीसरी जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भोपाल से पंजाब के लिए कल शाम पातालकोट एक्सप्रेस से रवाना होंगे। यह प्रतियोगिता 4 मार्च से 6 मार्च 2022 तक होली इंटरनेशनल स्कूल लहर गागा पंजाब राज्य में आयोजित की जाएगी I मध्य प्रदेश सेस्टोबॉल एसोसिएशन के कार्यवाहक महासचिव श्री नौशाद अली जी ने टीम की घोषणा की है। टीम मैनेजर अभिषेक सिंह एवं महक शर्मा टीम कोच उत्कर्ष मालवीय एवं हरिओम पाटीदार I राघव कुमार मिश्रा एवं उत्कर्ष मलवीय को सेस्टोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रेफरी बोर्ड में मध्य प्रदेश से चयनित किया गया है। जूनियर पुरुष टीम – दीपक सिंह राजपूत, शिवांश उपाध्याय, अभिषेक भदौरिया, हिमांशु चौहान, अभय वेद, विक्रम सिंह, प्रबल खूराने, खेमराज भदोरिया, वेदांत पटेल, आदित्य राठौर, फरहान खान, अभिषेक आर्य, राहुल सिसोदिया, सूरज सिंह आदि। सीनियर पुरुष टीम – साहिल सिंह सिसोदिया करण केवट, उत्कर्ष मालवीय, प्रकाश तोमर, अमन महाजन, आदित्य सेन, रोहित यादव, देव यादव, विशाल, सोहेल, आदित्य चौहान, राहुल खटीक आदि । सीनियर महिला टीम – त्रिवेणी सिरोहिया इशिका कनौजिया दुर्गावती गोस्वामी, शिवानी मालवीय, कनक शर्मा, वैष्णवी, अनुराधा इब्ने, अर्चना तिवारी, पारस जायसवाल, ज्योत्सना नेगी, पायल वर्मा, तनिष्का इटोरिया आदि।इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय विश्वास कैलाश सारंग जी कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विशेष अतिथि धारा सिंह यादव सूर्यकांत गुप्ता भूपेंद्र सिंह अशोक वाणी सुब्रमण्यन अध्यक्ष सेस्टोबॉल संघ मध्य प्रदेश सी जे जॉयसन कार्यवाहक महासचिव नौशाद अली विजय कुमार राजेश वर्मा अभिषेक सिंह हरिओम पाटीदार अफजल।

Related posts

रोहित की शानदार कप्तानी

Pradesh Samwad Team

घायल हुआ ऑस्ट्रेलिया का मैच विनर, श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले चोटिल

Pradesh Samwad Team

डेविड वॉर्नर हुए सनराइजर्स से ‘जुदा’, लिखा इमोशनल पोस्ट

Pradesh Samwad Team