भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के आरएनटीयू स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीसीए के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुशील सिंह ठाकुर, रायसेन के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी, एमपीसीए के सिलेक्टर और मध्य प्रदेश के पूर्व रणजी कैप्टन श्री बृजेश तोमर, आरएनटीयू के प्रो-चांसलर श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आईसेक्ट समूह के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री महावीर उपाध्याय और सेक्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र खरे विशेष रूप से उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य प्रायोजकों के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, मैक्जिम, सांची दुग्ध संघ सहित 25 सहप्रायोजकों की भागीदारी शामिल है। इस मौके पर मैक्जिम कंपनी के शुभम मकवे और नंदा ग्लासेस से शेषराव सतवार जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उद्घाटन मैच आरएनटीयू इलेवेन विरुद्ध मीडिया इलेवन के मध्य खेला गया।
आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मीडिया इलेवन के बल्लेबाज विवेक ने 11 गेंद पर 28 रन, अजय मौर्य ने 18 गेंद पर 18 रन और पीयूष मिश्रा ने 9 गेंद पर 13 रन की मदद से 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बनाए। आरएनटीयू इलेवेन के गेंदबाज राहुल शिंदे ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट, जुबेर अली ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट और देवेंद्र पांचाल ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरएनटीयू इलेवेन के बल्लेबाज सागर शुक्ला ने 18 गेंद पर 32 रन, देवेंद्र पांचाल ने 5 गेंद पर 13 रन और राहुल शिंदे ने 12 गेंद पर 12 रन की मदद से 9.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 85 रन बनाए। मीडिया इलेवन के गेंदबाज अजय मौर्य ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट और विवेक ने 2 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। आरएनटीयू इलेवन ने अपना पहला मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
आरएनटीयू के ऑलराउंडर राहुल शिंदे ने 12 गेंद पर 12 रन और 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने। अतिथियों द्वारा राहुल शिंदे को मैन ऑफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट्स की तरफ से गिफ्ट हैंपर देकर नवाजा गया।
आज दिन का दूसरा मैच अलीशा इंटरप्राइजेज विरुद्ध फगी टो मावेरिक्स के मध्य खेला गया। अलीशा इंटरप्राइजेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अलीशा इंटरप्राइजेज के बल्लेबाज प्रभांशु शुक्ला ने 8 गेंद पर 27 रन आदिल जहूर ने 10 गेंद पर 15 रन और आर पी ने 13 गेंद पर 12 रन की मदद से 10 ओवर में आलआउट होकर 94 रन बनाए। फगीटो मावेरिक्स के गेंदबाज प्रथम सिंह ने 2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट, अनिल शुक्ला ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और शरद जायसवाल ने 2 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे फगीटो मावेरिक्स के बल्लेबाज सचिन सतभैया ने 28 गेंद पर 28 रन, शरद जायसवाल ने 9 गेंद पर नाबाद 14 रन और अनिल शुक्ला ने 9 गेंद पर 14 रन की मदद से 10 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना सके। अलीशा इंटरप्राइजेज के गेंदबाज प्रीति यादव 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट और परमार ने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट झटके।
अलीशा इंटरप्राइजेज ने अपना पहला लीग मुकाबला 16 रनों से जीत लिया। अलीशा इंटरप्राइजेज की प्रीति यादव 7 रन और 2 विकेट को मैन ऑफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट्स की तरफ से गिफ्ट हैंपर देकर नवाजा गया।