भोपाल। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लक्ष्मी नारायण कॉलेजऑफ़ फार्मेसी, भोपाल के द्वारा आयोजित, मध्य प्रदेश काउन्सिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार में जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल के रिसर्च साइंटिस्ट डॉ एन गणेश, विंध्या हर्बल भोपाल की साइंटिस्ट डॉ सुमन मिश्रा तथा बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो. डॉ. पल्लव कौशिक ने अपने क्षेत्र में हो रहे विभिन्न रिसर्च वर्क पर प्रकाश डाला एवं आज के युवा फार्मासिस्ट छात्रों को नई खोजों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ‘इंटीग्रेटेड अप्रोच ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ रखा गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन डॉ अशोक रायजी ने छात्रों को सतत नए अनुसंधान के बारे में जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सिखने प्रवृति को जाग्रत रखने पर बल दिया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल एलएनसीटीएस प्रो. अमित बोध उपाध्याय जी ने उपस्थित छात्रों को अपने देश के वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया, इस अवसर पर संस्था की संचालक डॉ. पारुल मेहता ने अपने स्वागत संबोधन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और विज्ञान की उपयोगिता बताई। प्रो. शिवाकांत शुक्ला ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एलएनसीटी ग्रुप के माननीय प्रबंधन, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर, एवं समस्त छात्र छात्राओं शिक्षक गणों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन कु. सल्तनत कुरैशी ने किया।