13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नर्मदा ट्रॉफी T20 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता : वरिष्ठ क्रिकेटर अनुराग मिश्रा के आतिशी बल्लबाजी से यूथ क्रिकेट क्लब जीता

नर्मदा ट्रॉफी T20 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन यंग ब्राइट सिवनी मालवा ने मिराज क्लब नर्मदा पुरम को 122 रनों से पराजित किया एवं दूसरे मैच में युद्ध क्रिकेट क्लब नर्मदा पुरम ने ट्रिपल A को 7 विकेट से पराजित किया
स्थानीय एस एन जी स्टेडियम पर खेले जा रहे नर्मदा ट्रॉफी T20 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज पहला मैच यंग ब्राइट क्लब सिवनी मालवा एवं मिराज क्लब नर्मदा पुरम के मध्य खेला गया जिसमें यंग ब्राइट क्लब सिवनी मालवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 210 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन गौर ने शानदार 81 रनों की पारी खेली एवं टीम के कप्तान गौतम रघुवंशी ने 65 रन तथा भानु रघुवंशी 44 रन की पारी खेली । मिराज क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनंत तिवारी योगेश परसाई राजेश तिवारी ने 1-1 विकेट का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मिराज क्लब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 88 रन ही बना सकी टीम की ओर से योगेश परसाई ने सर्वाधिक 21 रन का योगदान दिया। इस तरह यंग ब्राइट क्लब सिवनी मालवा ने यह मैच 122 रनों से जीत लिया।
आज दूसरा मैच यूथ क्रिकेट क्लब नर्मदा पुरम एवं ट्रिपल A के बीच खेला गया जिसमें ट्रिपल A ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मैं 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार ने 67 रन की पारी खेली एवं राहुल सोलंकी ने 33 रन का योगदान दिया यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज गौर कार्तिक राजोरिया ने 2-2 विकेट लिए एवं ऋत्विक दीवान सुमित पटेल ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी युथ क्रिकेट क्लब की टीम ने ऋत्विक दीवान की शानदार विस्फोटक पारी 22 बॉल पर 44 रन, वरिष्ठ क्रिकेटर अनुराग मिश्रा की शानदार आतिशी पारी 26 बोलों पर 38 रनों की पारी की बदौलत यह मैच आसानी से जीत लिया। युथ क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सांगवान ने 50 एवं नीरज गौर ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। इस तरह युथ क्रिकेट क्लब ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। कल के मैच हरदा क्रिकेट क्लब एवं रिलायंस क्लब इटारसी के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा मैच टाइगर क्लब नर्मदा पुरम और इंडियन फ्लैग क्रिकेट एकेडमी सारणी के मध्य खेला जाएगा ।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा पाकिस्तान तो इंग्लैंड के सामने होगी न्यूजीलैंड, जानें सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल

Pradesh Samwad Team

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता सतना

Pradesh Samwad Team

शुभम सैनी के खेल से रविंद्रा क्रिकेट अकादमी ने ए एस ओपन क्रिकेट कप का ख़िताब जीता

Pradesh Samwad Team