23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग : जेपी अकैडमी T-20 कप

रानीताल क्रिकेट स्टेडीयम में खेली जा रही जेपी अकैडमी के तत्वधान में प्रथम T-20 प्रतियोगिता में आज खेले गये सेमी फ़ाइनल मैच में जे॰पी॰ की टीम ने सीडीए को हारकर फ़ाइनल में प्रवेश किया । टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए जेपी ने 20 ओवेरो में मात्र 175 रनो का लक्ष्य दिया । जेपी की ओर से सर्वाधिक रन राहुल जैन 54 रन 38 बॉल 3 चोंके एवं 4 सिक्स अतुल ताम्रकर53 (37) बॉल्ज़ 3 चोंके 3 सिक्स ने मदद से बनायें ।सीडीए की और से लोकेश ने 29 रन देकर 2 विकट ने जितेंद्र और किसन ने 1,1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए सीडीए की टीम ने ज़बरदस्त बैटिंग करते हुए 160 रन 20 ओवर में बना लिए । अशोक मीना ने 92 (59) बॉल्ज़ में रन 7 चोंके 6 सिक्स लगायें ।।जे॰पी॰ की और से मैन ओफ द मैच रहे शुभांक पांडेय ने ४ ओवर में १२ रन देकर ने ३ विकेट लिए ,
मयंक जैन २, अभियोदय ने २, लिए ।आज का मैन ओफ़ दा मैच आज के अतिथि उमाशंकर यादव नर्मदा अकैडमी संचालक द्वारा दिया गया । अशोक मीना, अतुल ताम्रकर ,और राहुल जैन को उनके प्रदर्शन के लिए विवेक मुले (नरसिंगपुर तहसील दार ) द्वारा सम्मानित किया गया। अगला सेमीफ़ाइनल 2 मार्च को खेला जाएगा एवं फ़ाइनल मैच उसके बाद खेला जाएगा ।

Related posts

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 वैभव के दोहरे प्रदर्शन से स्वदेश सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

एमपीसीए द्वारा रणजी ट्रॉफी हेतु 20 सदस्यीय टीम घोषित भोपाल के आदित्य श्रीवास्तव बने कप्तान

Pradesh Samwad Team

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 :वर्षाबाधित मैच में अम्बिका एस्टर्डम क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team