रोमांचक मुकाबले में ओरिएण्टल ने बंसल कॉलेज को 1 रन से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया, कैरियर कॉलेज ने आईपर कॉलेज को 161 रन से हराया। खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 9वा इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला कैरियर और आईपर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें कैरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 274 रन बनाए जिसमे ने शाश्वत पाठक 48 गेंदों में नाबाद 102 एवं हिर्देश दिवेदी ने 37 गेंदों में 93 रन का योगदान दिया आइपर की ओर से राहुल ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट एवं देवांश तिवारी और निचय ने 1-1 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आईपर की टीम 17 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन बना सकी जिसमे राहुल ने 32 गेंद में 40 एवं निचय ने 21 गेंद में 25 रन का योगदान दिया। कैरियर की ओर से सर्वग्य पाठक ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 एवं शाश्वत पाठक ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए इस प्रकार कैरियर ने यह मुकाबला 161 रन से जीत लिया इस मैच के मन ऑफ द मैच कैरियर कॉलेज के शाश्वत पाठक रहे दिन का दूसरा मुकाबला ओरिएण्टल ओर बंसल कॉलेज के बीच खेला गया जिसमे ओरिएण्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए जिसमे सौरभ सिंह ने 56 गेंदों में नाबाद 53 एवं शिवांश चतुर्वेदी ने 29 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया बंसल कॉलेज की ओर से संदीप देशमुख ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट, प्रशांत ने 2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने बंसल टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 136 रन ही बना सकी ।जिसमे अमित कुमार ने 28 गेंदों में 36, संदीप ने 19 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया ओरिएण्टल की ओर से शिवांश चतुर्वेदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 एवं हर्ष 2 विकेट लिया। इस प्रकार ओरिएण्टल टीम ने यह मुकाबला 1 रन से जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाई इस मैच में मैन ऑफ द मैच ओरिएण्टल कॉलेज टीम के शिवांश चतुर्वेदी रहे दोनों ही मैन ऑफ़ द मैच खिलाडियों को आज के मुख्य अतिथि रेड रोज ग्रुप के चेयरमैन श्री सुमित पोंडा जी द्वारा को ट्राफी प्रदान की गई