मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की सुनिधि चौहान, अपराजिता सिंह, शरण्या लाखन और मनताशा अकील ने 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 के 50 मीटर रायफल प्रोन स्पर्धा में अपने-अपने वर्ग में पदक की होड़ में दावेदारी बरकरार रखी है। चैंपियनशिप में गुरुवार को इस वर्ग के फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण होगा। 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है।
मप्र अकादमी की सुनिधि ने 50 मीटर रायफल प्रोन महिला वर्ग में 616 अंकों के साथ सातवां स्थान बनाया हुआ है। इसी वर्ग में मप्र की अपराजिता 610.70 अंकों के साथ 22वें स्थान पर है। इस वर्ग में तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोले पहली, रेलवे की सविता ठाकुर दूसरी और राजस्थान की स्वीटी चौधरी तीसरी रैंक पर बनी हुई है। 50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर महिला वर्ग में मप्र अकादमी की शरण्या (603.20) और मनताशा (603) क्रमशः 15वें और 16वें स्थान पर है। इस वर्ग में तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज पहले, राजस्थान की स्वीटी भारद्वाज दूसरे और आंध्र प्रदेश की राजा सागी श्री अपूर्वा तीसरे रैंक पर काबिज है।
10 मीटर एयर रायफल पुरुष वर्ग में मप्र के हर्षित बिंजवा सातवें, श्रेयस सिंह बघेल 16वें और अविनाश यादव 17वें स्थान पर है। 10 मीटर एयर रायफल जूनियर पुरुष वर्ग में मप्र के अविनाश यादव 10वें, सजल सिंघी 15वें और आदर्श तिवारी 24वें स्थान पर है। 10 मीटर एयर रायफल यूथ पुरुष वर्ग में मप्र के सजल सिंघी सातवें स्थान पर है।
गुरूवार, 9 दिसम्बर को खेले जाने वाले मुकाबले : प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरूवार को 10 मीटर एयर रायफल मेन रिले के मुकाबले प्रातः 10ः15 से 4ः30 बजे तक खेे जायेगें। 50 मीटर रायफल प्रोन वुमेन रिले प्रातः 9ः30 से 11ः35 बजे तक खेले जायेगें। विक्ट्री सैरेमनी का आयोजन अपरांह 3ः00 बजे होगा।