23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के पूल B का पांचवा मैच

कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर पर कनारा क्रिकेट क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन विदिशा के तत्वाधान में आयोजित 52 वी अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल B का पांचवा मैच इंडियन नेवी V/S झाँसी के मध्य खेला गया । झाँसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आज के मैच के अतिथि श्री गौरव सिंह जी एडीआरएम भोपाल एवं श्री कप्तान सिंह यादव जी निजी सचिव केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार रहे । दोनों ही अतिथियों ने टीमों से परिचय प्राप्त किया इंडियन नेवी टीम के ऑनर श्री हरि ओम महाराज जी श्री राजेश यादव जी झांसी टीम का ओनर श्री सोनू त्यागी जी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झांसी की टीम 31.3 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । झांसी टीम के बल्लेबाज अतुल ने 36 गेंदों में 33 रन व तनिश शर्मा ने 50 गेंदों पर 32 रन बनाए।
वहीं गेंदबाजी की बागडोर संभालने उतरी इंडियन नेवी के गेंदबाज विपिन सिंह ने 4 विकेट मोहित राठी ने 3 विकेट रंजीत दर्जी ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन नेवी की टीम के बल्लेबाज नितिन तंवर ने 34 गेंदों पर 50 रन अभिजीत सालवी ने 30 गेंदों पर 41 रन लोवेश बंसल ने 24 गेंदों पर 28 रन मोहित अहलावत ने 20 गेंदों पर 17 रन बनाए । इस प्रकार यह मुकाबला इंडियन नेवी की टीम ने आसानी से 10 विकेट से जीत लिया। इंडियन नेवी टीम की इस रोमांचक जीत पर कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ जी सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह जी हेड कोच श्री बृजेश श्रीवास्तव जी श्री राजेंद्र दुबे जी श्री राजेश वर्मा जी श्री सुनील शर्मा जी आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कल का मैच इंडियन नेवी बनाम गुजरात के मध्य सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

Related posts

डॉक्टर शफ़क़त मोहम्मद खान एक दिवसीय प्रतियोगिता हेतु सम्भावित खिलाड़ी

Pradesh Samwad Team

वेस्टइंडीज चैम्पियन बनेगी, मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है- सैमी

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

Pradesh Samwad Team