18.3 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन मेन्स सीनियर में अकादमी के एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर दूसरे स्थान पर

गोरागांव स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज प्रथम ट्रायल के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर एवं जूनियर वर्ग में फायनल मुकाबले खेले गए। 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर इवेन्ट में नेवी के नीरज कुमार प्रथम, म.प्र. के एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर द्वितीय और रेल्वें के स्वपनिल कुसाले तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह जूनियर मेन्स 50 मीटर थ्री पोजिशन इवेन्ट में पंजाब के पंकज मुखेजा पहले, हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु दूसरे और हरियाणा के गुरमान सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मध्य प्रदेश के अविनाश यादव चौथे स्थान पर रहे। उल्लेखनीय है कि ट्रायल-1 के अंतर्गत 10 मार्च को एयर रायफल 10 मीटर में जूनियर वूमेन, यूथ वूमेन और सीनियर वूमेन केटेगरी के फायनल मुकाबले खेले गए। 10 मीटर जूनियर वूमेन एयर रायफल में महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोरसे ने पहला, कर्नाटका की किरण नन्दना ने दूसरा और हरियाणा की रिया यादव ने तीसरा स्थान अर्जित किया। चैम्पियनशिप के अंतर्गत 10 मीटर यूथ वूमेन फायनल मुकाबले में कर्नाटका की तिल्लोत्मा सेन पहले, पंजाब की मृद्विका भारद्वाज दूसरे और हरियाणा की रमीता जिंदल तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 10 मीटर सीनियर वूमेन के फायनल इवेन्ट में रेल्वें की मेघना सज्जनार पहले, पश्चिम बंगाल की मेहूल घोष दूसरे और पंजाब की महक जतन तीसरे स्थान पर रही।

Related posts

आर वी स्पोर्ट्स ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team

पाक दौरा रद्द करने पर लैथम का बड़ा बयान, कहा- सुरक्षा सर्वोपरि

Pradesh Samwad Team

श्री कुलदीप पाटिल, सीनियर जनरल सेक्रेटरी, अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को वर्ल्ड अंडरवाटर फेडरेशन (CMAS) में सदस्य नियुक्त किया गया|

Pradesh Samwad Team