19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेल

39वीं सीनियर एवं 23वीं ओपन स्प्रींट नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप-2022

रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित जीते 7 पदक

खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

भोपाल, दिनांक 10 जनवरी, 2022

पुणे के आर्मी रोइंग नोड पर 3 ने 9 जनवरी, 2022 तक खेली गई 39वीं सीनियर एवं 23वीं ओपन स्प्रींट नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश ने 9 पदक अर्जित किए जिसमें म.प्र. राज्य रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित कुल सात पदक अर्जित किए।
खेल मंत्री की बधाई
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हंे बधाई दी है।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
अकादमी की खिलाड़ी खुशप्रीत कौर ने वुमेन सिंगल स्कल स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक रजत पदक अर्जित किया। रूकमणी दांगी और ज्योति कुशवाहा की जोड़ी ने वुमेन कॉक्सलेस पेयर इवेन्ट में दो रजत पदक जीते। अकादमी के खिलाड़ी मेहुल कृषणानी, अजय सिंह, रोहित सेंधव और सोहेल ने मेन्स कॉक्सलेस फोर इवेन्ट में एक रजत पदक अर्जित किया। मंगल सिंह और तरूण दांगी की जोड़ी ने मेन्स डबल स्कल इवेन्ट में एक कांस्य पदक जीता। मंगल सिंह और मोनिका भदौरिया की जोड़ी ने मिक्स डबल स्कल इवेन्ट में एक कांस्य पदक अर्जित किया।
म.प्र. राज्य रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने रोइंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री दलबीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया और पदक जीते।

Related posts

52 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता
रोमांचक मैच में सतना BCCA ने भोपाल संभाग को 3 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई, 52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का सातवा और पूल A का सेमीफाइनल मैच

Pradesh Samwad Team

जबलपुर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित

Pradesh Samwad Team

पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team