13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

“38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम दिवस ही मध्य प्रदेश डाइविंग टीम का शानदार स्वर्णिम प्रदर्शन”

भोपाल /इंदौर- भारतीय तैराकी संघ के द्वारा आयोजित 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता -2022 राजकोट, गुजरात में दिनांक 24 जून से 26 जून 2022 के प्रथम दिवस ही मध्यप्रदेश गोताखोरों ने शानदार स्वर्णिम शुरुआत कर प्रतियोगिता के प्रथम दिवस ही कुल 2 स्वर्ण एक रजत एक कांस्य पदक प्राप्त करके पदक तालिका में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सचिव जय कुमार वर्मा ने बताया कि बालक ग्रुप 19, में 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में, मध्य प्रदेश के प्रखर जोशी ने 379 अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि प्रेमसन मिथाई एस एस सी बी ने 375 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया, जबकि कबीर राव महाराष्ट्र के ने 320 अंकों से कांस्य पदक प्राप्त किया, बालक ग्रुप 3, हाई बोर्ड डाइविंग, में सुपरदीप शाह स्वर्ण पदक, एन डी सोहम महाराष्ट्र ने रजत पदक जबकि मध्य प्रदेश के आरुष रघुवंशी ने कांस्य पदक प्राप्त किया, बालिका वर्ग में अंडर-17, 1 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में मध्य प्रदेश की गोल्डन गर्ल पलक शर्मा ने 238 अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, कैया महाराष्ट्र ने 216 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया, जबकि शरवानी ने 202 अंकों के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया । वहीं गर्ल्स अंडर-19 वर्ग, 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में महाराष्ट्र की श्यामा ने स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश की लावण्या चौहान ने रजत पदक जबकि महाराष्ट्र की शुभांगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया । मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा जाहिर की कि विगत वर्ष अनुसार ही प्रदेश के प्रतिभाशाली तैराक खिलाड़ी अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखेंगे, विजेता खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश तैराकी संघ के कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह राठौर, उपाध्यक्ष श्री रविंद्र दुबे, सह सचिव श्री राम कुमार खिलरानी एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं,

Related posts

दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा मोहाली टेस्ट

Pradesh Samwad Team

मिसाल: नहीं है इस मासूम बच्ची के पैर, फिर भी करती है जिमनास्ट

Pradesh Samwad Team

डेरिल मिशेल क्रीज पर, न्यूजीलैंड को 238 रनों की बढ़त

Pradesh Samwad Team