22.5 C
Madhya Pradesh
December 9, 2024
Pradesh Samwad
खेल

290 पर सिमटी इंगलैंड, हासिल की 99 रनों की लीड


इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को जारी रखा। पहली पारी में 290 रन बनाए और 99 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली।
दूसरा दिन : अंत में वोक्स ने अपने खूब हाथ दिखाया। जैसे पहली पारी में भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी की, वोक्स ने भी ठीक उसी तरह अर्धशतक जमाया। इंगलैंड के आखिरी विकेट के बल्लेबाजों ने स्कोर को 290 तक पहुंचाया।
अंत में वोक्स ने अपने खूब हाथ दिखाया। जैसे पहली पारी में भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी की, वोक्स ने भी ठीक उसी तरह अर्धशतक जमाया। इंगलैंड के आखिरी विकेट के बल्लेबाजों ने स्कोर को 290 तक पहुंचाया।
ओली पोप अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 159 गेंदों में छह चौकों की मदद से 81 रन बनाए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। इसके बाद जडेजा ने रॉबिन्सन का विकेट निकालकर इंगलैंड को नौवीं सफलता दिलाई।
मोईन अली के विकेट गिरने के बाद ओली पोप ने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। वोक्स इस दौरान अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने तेजतर्रार शॉट लगाकर भारतीय गेंदबाजों को दबाव बनाने से रोक दिया।
मोईन अली ने कुछ आकर्षण शॉट लगाए। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर रोहित को कैच थमाने से पहले 71 गेंदों में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाए। पोप शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
बेयरस्टो के आऊट होने के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया जल्द इंगलैंड के विकेट निकाल लेंगी लेकिन नई बल्लेबाज मोईन अली ने ओली पोप का बाखूबी साथ दिया। ओली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही इंगलैंड का स्कोर 200 से पार ले जाने में टीम की मदद की।
बेयरस्टो जब 37 रन बनाकर खेल रहे थे तब मोहम्मद सिराज की एक अंदर आती गेंद को खेलने से चूक गए। अंपायर के आऊट देने पर बेयरस्टो ने डीआरएस लिया लेकिन वह आऊट निकले।
पांच विकेट महज 62 रन पर गंवाने वाली इंगलैंड टीम को ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने सहारा दिया। जोस बटलर की जगह टीम में शामिल किए गए बेयरस्टो ने सधी हुई पारी खेली और अपने साथी ओली पोप के साथ इंगलैंड को 150 रन से पार लगाया।
उमेश यादव ने पहले क्रेग ओवरटन को विराट कोहली और फिर डेविड मलान को रोहित शर्मा के हाथों आउट करवाकर भारत को मजबूती प्रदान की।

Related posts

सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team

शेफाली ने गंवाया शीर्ष स्थान, मंधाना तीसरे स्थान पर कायम

Pradesh Samwad Team

आईसीसी वर्ल्डकप क्वालीफायर मैच में नीदरलैंड ने ओमान को हराया

Pradesh Samwad Team