28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 शरद की सटीक गेंदबाजी से टाइम्स ऑफ इंडिया जीता


भोपाल। मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच शरद (3/15) की सटीक गेंदबाजी की मदद से टाइम्स ऑफ इंडिया ने जागरण को सात विकेट से हराकर 27वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में पहली जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुक्रवार को जागरण ने 19.3 ओवर में 104 रन जोड़े। इसमें सनी ने 30 और अजय ने 15 रनों की पारी खेली। टीओआई की ओर से शरद के अलावा बाबा, दुष्यंत और अक्षय ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में टीओआई ने जरूरी रन 11.4 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें एश्वर्य ने 39 और सौरभ ने 20 रन बनाए। जबकि पी नवीन ने अविजित 17 रन बनाए। जागरण की ओर से विकास, सनी और दिनेश को 1-1 विकेट मिले। शरद को अरेरा अकादमी के चीफ कोच सुरेश चेनानी, नेशनल शतरंज प्लेयर कपिल सक्सेना, अंततराष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य, बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।

आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम पीपुल्स समाचार
सुबह 9.00 बजे से
स्वदेश बनाम राज एक्सप्रेस
दोपहर 12 बजे से

Related posts

हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, चेन्नई की लगातार चौथी हार

Pradesh Samwad Team

नेशनल गेम 2022 गुजरात : 20 स्वर्ण 25 रजत और 21 कांस्य पदक सहित 66 पदकों के साथ 7वें स्थान के साथ मध्य प्रदेश का 36 वें राष्ट्रीय खेलों का सफर समाप्त
} 35वें नेशनल गेम्स के अपने ही प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाया मध्य प्रदेश
} 35वें नेशनल गेम मैं 91 पदकों के साथ छठवें स्थान पर था एमपी

Pradesh Samwad Team

3 march

Pradesh Samwad Team