- दैनिक भास्कर और डीजीआना की टीमें जीती
- 27वां आईईएस-डीजीआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल। आनंद रजक और प्रभात शुक्ला ने 27 वें आईईएस-डीजीआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाए। आनंद की इस पारी से दैनिक भास्कर ने नवदुनिया को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसी तरह डीजीआना ने राज एक्सप्रेस को 10 विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले मैच में नवदुनिया ने 20 ओवर में 134 रन बनाए। इसमें प्रभात शुक्ला ने 52 रनों की पारी खेली। जबकि दिगंबर जैन ने 36 रनों का योगदान दिया। दैनिक भास्कर की ओर से नरेंद्र राजपूत ने 17 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि रूपेश राय को दो सफलता मिली। कप्तान आरके यदुवंशी, अनूप दुबे और कृष्णा पांडे को एक-एक विकेट मिले। जवाब में दैनिक भास्कर ने जरूरी रन 15.1 ओवर में 4 विकेट पर बना लिए। इसमें आनंद ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली। जबकि धीरेन देसाई ने 19 और यदुवंशी ने 10 रन बनाए। नवदुनिया की ओर से प्रभात शुक्ला ने तीन विकेट लिए जबकि ललित कटारिया को एक सफलता मिली। आनंद रजक मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें प्लेटिनम पार्क हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश जाट ने पुरस्कृत किया। इसी तरह दूसरे मैच में राज एक्सप्रेस ने 15. 4 ओवर में 100 रन बनाए। इसमें सनी ने 23, हातम ने 38 और कप्तान शाहिद कामिल ने 9 रन बनाए। डीजीआना की ओर से हर्ष ने तीन विकेट लिए। जबकि अजय को दो सफलता मिली। जवाब में डीजीयाना ने जरूरी रन 13.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के बना लिए। इसमें विनायक ने 41 और अजय ने 47 रनों की पारी खेली। अजय मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
आज के मैच
दैनिक जागरण बनाम मैगजीन
सुबह 9.00 बजे
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम स्पोर्ट्स एज
दोपहर 12.00 बजे से