27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 रामेश्वर भार्गव (18/5) की सटीक गेंदबाजी की मदद से एनएसटी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आठ विकेट से तथा सुभाष के अर्धशतक और कप्तान मुकेश विश्वकर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद से मैगजीन ने नव दुनिया को 26 रनों से हराकर 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में विजयी शुरुआत की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुक्रवार को पहले दिन मैगजीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बनाए। इसमें सुभाष सिंह ने 56 रनों की पारी खेली। राहुल शिंदे ने 34 तथा कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 19 रन बनाए। नव दुनिया की ओर से ललित कटारिया ने तीन विकेट लिए जबकि हेमंत जोशी और विक्रम अहीरवार को दो-दो विकेट मिलें। जवाब में नवदुनिया टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 118 रन तक पहुंच पाई। मुकेश ने तीन विकेट लिए। जबकि पीसी रजक को दो विकेट मिले। नव दुनियां की ओर से कप्तान प्रभात शुक्ला ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली।
दिन के दूसरे मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 15.5 ओवर में 108 रन बनाए। इसमें ब्रजेश ने 14 और दीपक वाजपेयी ने 22 रन बनाए। एनएसटी की ओर से रामेश्वर भार्गव ने पांच विकेट लिए। जवाब में एनसटी ने जरूरी रन 11.1 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। संजय शर्मा और नीरज ने 42-42 रनों की पारी खेली। ब्रजेश और कप्तान विष्णु शर्मा को एक-एक विकेट मिले। एन एस टी के रामेश्वर भार्गव और मैगजीन के सुभाष सिंह मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। दोनों को भोपाल खेल पत्रकार के मुख्य संरक्षक मृगेंद्र सिंह और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम दैनिक जागरण
सुबह 9.30 बजे
राजएक्सप्रेस बनाम जनसंपर्क
दोपहर 12.30 बजे से