23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

24 घंटे में तीन मुठभेड़, कुल 5 आतंकी ढेर… सुरक्षाबलों ने लिया 5 जवानों की शहादत का बदला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार की सुबह आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे 5 जवान शहीद हो गए। इनमें एक JCO और 4 अन्य जवान शामिल थे। जवानों की शहादत से बौखलाए सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को नेस्तानाबूद करने का बीड़ा उठा लिया। इस बार मुठभेड़ कश्मीर के शोपियां में शुरू हुई जहां सुरक्षाबलों ने 3-4 से आतंकियों को घेर लिया था। अब खबर है कि लश्कर-ए-तैयबा (TRF) के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर करके जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह भी अनंतनाग और बांदीपोरा में हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, ‘शोपियां एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (TRF) के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इनके पास से गोलाबारूद समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।’
24 घंटे में तीन मुठभेड़ : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि एक विश्वसनीय इनपुट पर आज शाम शोपियां में दो ऑपरेशन शुरू किए गए। शोपियां के तुलरान में मुठभेड़ शुरू हुई, जहां 3-4 आतंकी फंस गए। वहीं, खेरीपोरा शोपियां में एक और ऑपरेशन शुरू हुआ और जल्द ही संपर्क होने की उम्मीद है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में यह तीसरी मुठभेड़ है।
पहले आतंकियों से की थी सरेंडर करने की अपील : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा। जब वह नहीं मानें तो दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से इसका एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें पुलिस आतंकियों से सरेंडर करने की अपील करती नजर आ रही है।
पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में JCO समेत 5 जवान शहीद : सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (JCO) समेत पांच जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पार कर आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया। इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह अनंतनाग और बांदीपोरा में हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था।

Related posts

सीनेट ने विधेयक को दी मंजूरी, रूस के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करेगा अमेरिका

Pradesh Samwad Team

इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में यूक्रेन को मात दे रहा रूस

Pradesh Samwad Team

कोरोना से पोलैंड में एक दिन में 775 मरीजों की मौत, भारत में भी पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक

Pradesh Samwad Team