ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली गई 21 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता का ओपन ग्रुप का फ़ाइनल मैच फ़ेथ क्लब व मयंक चतुर्वेदी अकादमी की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फ़ेथ क्लब की टीम ने अनिकेत वर्मा के आतिशी 68 रन ऋतिक टाडा के 24 व अनुपम टोप्पो के 22 रनों की मदद से 161/6 रन बनाए ,मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की ओर से धर्मेन्द्र यादव व समृद्ध तिर्की ने क्रमशः 2-2 जबकि शोएब अख़्तर ने 1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने 18.2 ओवरों मैं 164/6 रन बनाकर मैच और प्रतियोगिता को जीत कर ट्राफ़ी अपने नाम कर ली ,मयंक अकादमी की ओर से ज़ैद खान ने 38 रन आदित्य ग़ौर ने नाबाद आतिशी 29 * रन व प्रारब्ध मिश्रा ने 24 रन बनाए ,फ़ेथ क्लब की ओर से पूजन जैन ने 4 विकेट व ऋतिक टाडा ने 2 विकेट लिए ,मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए आदित्य ग़ौर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे
(1) मैंन ऑफ़ द मैच फ़ाइनल :-आदित्य ग़ौर (मयंक अकादमी
(2)श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :- संकल्प पटोदिया (एन सी सी सी )
(3)श्रेष्ठ गेन्दबाज़ :- प्रियांशु शुक्ला (फ़ेथ क्लब )
(4)प्लेअर ऑफ़ द टूर्नामेण्ट:- अरबाज़ऊद्दिन (मयंक अकादमी)
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों को मुख्य अथिति ध्रुव नारायण सिंह पूर्व विधायक ने मृगेंद्र सिंह व सैयद् साजिद अली सचिव राजीव गांधी महाविद्यालय एवं अजय मिश्रा और सैयद् अबान शकील संचालक सेंट माइकल स्कूल के विशेष आतिथ्य मैं पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर ब्रजेश तोमर ‘ओमी ‘मोहन चतुर्वेदी ,अजय राज वैद्य ,रजत मोहन वर्मा ,राजीव सक्सेना ,डॉक्टर संजय मेहरोत्रा ,उमर खान ‘बाबा’,शांति कुमार जैन ,साद ऊद्दिन ,एम के भटनागर ,राकेश राज़ोरिया,मनीष शुक्ला ,अजय भगत ,अमिताभ वर्मा ,सुमित तनेज़ा,सुधीर जाँचक ,सचिन दास ,हेमंत जोगी ,आशीष सिंह ,पवन परोचे आदि क्रिकेटर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन अन्तर्रराष्ट्रीय कोमेन्नट्रेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया ।
previous post