29.7 C
Madhya Pradesh
February 19, 2025
Pradesh Samwad
ज़रा हटकेविडियो

13 सेकेंड में कीड़े ने दिखाई बहादुरी, आग उगलती मशीन से लड़ने लग गया!


दिखाई नहीं जाती, दिख जाती है बहादुरी : जैसे कहते हैं ना कि काम बोलकर नहीं किया जाता, काम अपने आप बोल देता है। ठीक वैसे ही होती है बहादुरी, वो दिखाई नहीं जाती बल्कि अपने आप दिख जाती है। एक कीड़ा, जी हां एक नन्हा सा कीड़ा भला कितना बहादुर हो सकता है। क्या वो इतना डेयरिंग काम कर सकता है कि आग उगलती मशीन से जा भिड़े, मन में यही आ रहा होगा कि यार कीड़ा है कोई आयरन मैन नहीं। लेकिन एक कीड़े ने ये कर दिया, वो आग उगलती मशीन के सामने आ गया।
ये मशीन अपना काम कर रही होती है। उसमें से बहुत ज्यादा आग निकलती है। लेकिन कीड़ा बिलकुल नहीं घबराता, बल्कि वो वॉरियर की तरह से उसका सामना करता है। देखकर ऐसे लगता है मानो वो आग से फाइट कर रहा हो।
फिर कूदकर उसपर बैठ जाता है : इसके बाद वो आग के वार से बचते हुए, कूदकर सीधे मशीन पर बैठ जाता है।
देखिए पूरा वीडियो : कीड़े की बहादुरी के पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कैसे आग का सामना करता है। बता दें कि लोगों को यह वीडियो इतना ज्यादा पसंद आया है कि 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं इसे। कुछ लोगों को कहना है कि उन्हें यह वीडियो किसी फिल्म की तरह से ही लगा, वहीं बहुत से यूजर्स ने कीड़े की बहादुरी पर हैरत जताया। सीख तो आपको भी मिल होगी इस वीडियो से, तो बताइए आपने क्या सीखा इस कीड़े से?

Related posts

NASA ने अंतरिक्ष में ‘खोला’ सैलून! देखिए शून्य गुरुत्वाकर्षण में भारतीय मूल का यह अंतरिक्ष यात्री बना बार्बर

Pradesh Samwad Team

महिला के बेड पर स्पेस से आ गिरी चट्टान, बाल-बाल बची जान

Pradesh Samwad Team

अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र ने बताया अपना हाल, कहा- बहुत बड़ा सबक मिला है

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment