24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेल

12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता-2022
} कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और तमिलनाडु की टीमें पहूंची सेमी फायनल में
} 16 अप्रैल को खेले जायेंगे सेमी फायनल मुकाबलें } प्रतियोगिता में 15 अप्रैल को विश्राम रहेंगा

हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए क्वार्टर फायनल मुकाबले को जीतकर कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और तमिलनाडु की टीमें सेमी फायनल में पहूंच गई। सेमी फायनल मुकाबले 16 अप्रैल को खेले जायेंगे। 15 अप्रैल को प्रतियोगिता में विश्राम रहेंगा।
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज क्वार्टर फायनल के मुकाबले खेले गए। पहला क्वार्टर फायनल मुकाबला प्रातः 7ः00 बजे हॉकी कर्नाटक और हॉकी बंगाल के मध्य खेला गया। इस क्वार्टर फायनल मुकाबले में कर्नाटक ने बंगाल को 4-3 से परास्त किया। दूसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला प्रातः 9ः00 बजे महाराष्ट्र और झारखण्ड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमें मैच के पूरे समय 2-2 से बराबरी पर रही। विजेता का फैसला शूट आउट से हुआ। शूट आउट मंे महाराष्ट्र ने झारखण्ड को 2-1 से परास्त किया। तीसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला प्रातः 11ः00 बजे दिल्ली और हरियाणा के मध्य खेला गया। इस मुकाबले मंें हरियाणा ने दिल्ली को एकतरफा 3-0 से परास्त किया। आज का चौथा क्वार्टर फायनल मुकाबला अपरांह 3ः45 बजे उत्तर प्रदेश और हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु ने 3-1 जीतकर सेमी फायनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता 6 से 17 अप्रैल, 2022 तक मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, लिंक रोड़ नं.-1 पर खेली जा रही हैं।
विस्तृत परिणाम इस प्रकार हैः- पहला क्वार्टर फायनल मुकाबला-हॉकी कर्नाटका और हॉकी बंगाल : आज खेल गए पहले क्वार्टर फायनल मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 24वें मिनट में कर्नाटक के खिलाड़ी हरीश मुतागर ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के तीसरे क्वार्टर के 34वें मिनट में कर्नाटक के खिलाड़ी दीक्षितो एस.पी. ने पेनॉल्टी स्ट्रोक से गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। इसी क्वार्टर के 41वें मिनट में कर्नाटक के खिलाड़ी यतीश कुमार बी. ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। मैच के चौथे क्वार्टर के 47 वें मिनट में बंगाल के खिलाड़ी अमोन मिराश तिर्की ने पेनॉल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। स्कोर 3-1 हो गया। मैच के 55वें और 57वें मिनट में बंगाल के कप्तान किशोर लाकरा और तरूण अधिकारी ने एक-एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। मैच के अंतिम समय 59वें मिनट में मिले पेनॉल्टी कार्नर को कर्नाटक के खिलाड़ी दीक्षित एस.पी. ने गोल में बदल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई और कर्नाटक की टीम ने यह मुकाबला 4-3 से जीत कर सेमी फायनल में स्थान पक्का किया।
दूसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला-हॉकी महाराष्ट्र विरूद्ध हॉकी झारखण्ड : आज खेले गए दूसरे क्वार्टर फायनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर के चौथे मिनट में महाराष्ट्र के खिलाड़ी हरीश शिंदगी ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 10वें मिनट में झारखण्ड के खिलाड़ी नोयल टोप्पों ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
मैच के दूसरे क्वार्टर के 29वें मिनट में महाराष्ट्र के खिलाड़ी मयूर धनवदे ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे क्वार्टर के 48वें मिनट में झारखण्ड के खिलाड़ी दिनेश केरकेट्टा ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके पश्चात मैच में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा। विजेता का फैसला शूट आउट से हुआ। शूट आउट में झारखण्ड की टीम को पांच चांस मिले, जिसमें वह एक गोल करने में कामयाब हुई। जबकि महाराष्ट्र की टीम ने चार चांस में दो गोल कर मैच 2-1 से जीतकर सेमी फायनल में जगह बनाई।
तीसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला-दिल्ली हॉकी विरूद्ध हॉकी हरियाणा : आज का तीसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला दिल्ली हॉकी और हॉकी हरियाणा के बीच खेला गया। इस मुकाबले को हरियाणा की टीम ने 3-0 से जीतकर सेमी फायनल में जगह बनाई। मैच के पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में हरियाणा के खिलाड़ी दीपक ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 15वें मिनट में हरियाणा के खिलाड़ी रींकू अंतिल ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, परंतु दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे क्वार्टर के अंतिम 60वें मिनट में हरियाणा के खिलाड़ी पंकज ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
चौथा क्वार्टर फायनल मुकाबला उत्तर प्रदेश हॉकी विरूद्ध हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु : आज का चौथा क्वार्टर फायनल मुकाबला उत्तर प्रदेश हॉकी और हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु के बीच खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 22वें मिनट में तमिलनाडु के खिलाड़ी सर्वानन कुमार ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 23वें मिनट में तमिलनाडु के खिलाड़ी जीवकुमार एच.बी. ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मैच के तीसरे क्वार्टर के 45वें मिनट में सुन्दरपंडी ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। मैच के चौथे क्वार्टर के 55वें मिनट में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ऋषभ साहू ने पेनॉल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए एक मात्र गोल किया। इस क्वार्टर फायनल मुकाबले को हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु की टीम ने 3-1 से जीतकर सेमी फायनल में जगह बनाई।
{ प्रतियोगिता में 15 अप्रैल को विश्राम रहेगा। } 16 अप्रैल को खेले जाने वाले सेमी फायनल मुकाबले } पहला सेमी फायनल मुकाबला प्रातः 8ः00 बजे } दूसरा सेमी फायनल मुकाबला अपरांह 3ः45 बजे

Related posts

मुख्य कोच रवि शास्त्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चार अन्य सदस्यों के साथ आईसोलेशन में भेजा गया

Pradesh Samwad Team

सीनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में राजू भदोरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Pradesh Samwad Team

जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में हारे मेदवेदेव

Pradesh Samwad Team