29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता-2022
मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और बिहार की टीमों ने जीते अपने-अपने मुकाबले
14 अप्रैल से खेले जायेंगे क्वार्टर फायनल के मुकाबले

हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 प्रतियोगिता के अंतर्गत आज पांच मैच खेले गए। पहला मैच प्रातः 7ः00 बजे हॉकी राजस्थान और हॉकी दिल्ली के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को हॉकी दिल्ली ने एकतरफा 10-0 से जीता। दूसरा मुकाबला प्रातः 8ः45 बजे तेलंगाना हॉकी और छत्तीसगढ़ हॉकी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को छत्तीसगढ़ हॉकी ने 5-3 से जीता। तीसरा मुकाबला प्रातः 10ः30 बजे हॉकी मध्य प्रदेश और हॉकी हिमाचल के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को हॉकी मध्य प्रदेश ने 5-1 से जीता। चौथा मुकाबला अपरांह 12ः15 बजे हॉकी आन्ध्र प्रदेश और हॉकी उत्तराखण्ड के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रही। आज का पांचवा और अंतिम मुकाबला सांय 4ः30 बजे हॉकी बिहार और केरला हॉकी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को बिहार की टीम ने 5-3 से अपने नाम किया। । प्रतियोगिता 6 से 17 अप्रैल, 2022 तक मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, लिंक रोड़ नं.-1 पर खेली जा रही हैं।
विस्तृत परिणाम इस प्रकार हैः- पहला मुकाबला-हॉकी राजस्थान विरूद्ध दिल्ली हॉकी : आज खेल गए पहले मुकाबले के पहले क्वार्टर के 11वें और 13वें मिनट में दिल्ली के खिलाड़ी भारत ने दो फील्ड गोल तथा 15वें मिनट में ब्रज गोपाल ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलायी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 29वें मिनट में भारत ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 4-0 की बढ़त दिलायी। मैच के तीसरे क्वार्टर के 33वें एवं 41वें सुमीत कुमार एवं ब्रज गोपाल ने एक-एक फील्ड गोल तथा मैच के 45वें मिनट में धीरज वत्स ने पेनॉल्टी कार्नर से एक गोल कर अपनी टीम का स्कोर 7-0 पर पहुंचा दिया। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 52वें, 55वें और 58वें मिनट में दिल्ली के खिलाड़ी, भारत, धीरज वत्स और रब्बानी ने एक-एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को10-0 से विजय दिलायी।
दूसरा मुकाबला-तेलंगाना हॉकी विरूद्ध छत्तीसगढ़ हॉकी : आज खेले गए दूसरे मुकाबले के चौथे मिनट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी सुखदेव ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। मैच के 7वें मिनट में तेलंगाना के खिलाड़ी संदीप ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी खोगेश्वर बाग ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। मैच के तीसरे क्वार्टर के 38वें और 39वें मिनट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अरबाज अली और खोगेश्वर बाग ने एक-एक फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 4-1 पर पहुंचा दिया। मैच के चौथे क्वार्टर के 47वें और 51वें मिनट में तेलंगाना टीम को मिले पेनॉल्टी कार्नर से टीमे के खिलाड़ी महेश रेड्डी और अरविन्द ने एक-एक गोल कर अपनी टीम का स्कोर 4-3 पर पहुंचा दिया। मैच के 53वें मिनट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी गणेश यादव ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 5-3 पर पहंुचा दिया। इस मुकाबले को छत्तीसगढ़ की टीम ने 5-3 से जीता।
तीसरा मुकाबला-हॉकी मध्य प्रदेश विरूद्ध हॉकी हिमाचल : आज का तीसरा मुकाबला हॉकी मध्य प्रदेश और हिमाचल के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 20वें मिनट में म.प्र. के खिलाड़ी हिमांशु सैनिक ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मैच के 28वें मिनट में हिमाचल के खिलाड़ी गुरसेवक सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 36वें और 39वें मिनट में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी शॉन ग्लेन ग्लैडविन ने एक फील्ड तथा एक पैनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 3-1 की बढ़त दिलाई। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 49वें मिनट में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी श्वेतांक जेम्स ने फील्ड तथा 57वें मिनट में मो. निजामुद्दीन ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया। इस मुकाबले को मध्य प्रदेश ने 5-1 से जीता।
चौथा मुकाबला-हॉकी आन्ध्र प्रदेश विरूद्ध हॉकी उत्तराखण्ड : आज का चौथा मुकाबला हॉकी आंध्र प्रदेश और हॉकी उत्तरखण्ड के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी शाहनवाज हसन ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में उत्तराखण्ड के कप्तान विजय पाल ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के 21वें मिनट में आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी पठान इमरान खान ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 39वें मिनट में उत्तराखण्ड के कप्तान ने पेनॉल्टी कार्नर दूसरा गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-1 पर पहंुचा दिया। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 50वें और 59वें मिनट में आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी पठान इमरान खान और कप्तान सरोज आनंद राज ने पेनॉल्टी कार्नर से एक-एक गोल कर अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। यह मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा।
पांचवा मुकाबला-हॉकी बिहार विरूद्ध केरला हॉकी : आज का पांचवा और अंतिम मुकाबला हॉकी बिहार और केरला हॉकी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में केरला के खिलाड़ी शाहनुल शफास ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 19वें एवं 30वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी साजन और टर्टन मिंज ने एक-एक फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 पर ला दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 32वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी साजन ने पेनॉल्टी स्ट्रोक से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। मैच के 35वें मिनट में केरला के खिलाड़ी क्रिस्टो सेबेस्टियन ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-2 कर दिया। मैच के 42वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी प्रेम रंजन इक्का ने फील्ड गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया। मैच के 44वें मिनट में केरला के खिलाड़ी शिजलन एस. ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 4-3 पर पहुंचा दिया। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 60वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी आशुतोष भारती ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 5-3 की बढ़त दिलाई। इस मैच को बिहार की टीम ने 5-3 से जीता।
13 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले : } पहला मुकाबला प्रातः 7ः00 बजे हॉकी हरियाणा विरूद्ध गोवा हॉकी } दूसरा मुकाबला प्रातः 8ः45 बजे हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा विरूद्ध असाम हॉकी } तीसरा मुकाबला प्रातः 10ः30 बजे मणीपुर हॉकी विरूद्ध हॉकी मध्य प्रदेश } चौथा मुकाबला सांय 4ः00 बजे हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु विरूद्ध हॉकी हिमाचल

Related posts

रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हराया, सीजन-15 दर्ज की दूसरी जीत

Pradesh Samwad Team

गत दिवस मिलेनियम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भोपाल परिसर में आरजीपीवी नोडल पुरुष एवं महिला चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।

Pradesh Samwad Team

कैरियर कॉलेज के पुस्तकालय विभाग द्वारा “पुस्तक डोनेशन” कार्यक्रम आयोजित किया गया

Pradesh Samwad Team