टीम इंडिया ने लीड्स के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने टेस्ट क्रिकेट का नौवां सबसे खराब प्रदर्शन किया। लीड्स की पिच पर भारतीय बल्लेबाज इंगलैंड की तेज गेंदबाजी के आगे असहाय नजर आए जिसके चलते टीम इंडिया महज 78 रनों पर ऑल आऊट हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 105 गेंदों में 19 रन बनाए। केएल राहुल, शमी और बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए। टीम इंडिया 3-3 बार इंगलैंड और ऑस्टे्रलिया से 100 से कम रनों पर आऊट हो चुकी है।
जानें भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर
36 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, दिसंबर 2020
42 भारत बनाम इंगलैंड, Lord’s, जून 1974
58 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, नवंबर 1947
58 भारत बनाम इंगलैंड, मैनचैस्टर, जुलाई 1952
66 भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, डरबन, दिसंबर 1996
67 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, फरवरी 1948
75 भारत बनाम विंडीज, दिल्ली, नवंबर 1987
76 भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, अहमदाबाद, अप्रैल 2008
78 भारत बनाम इंगलैंड, लीड्स, अगस्त 2021
बहरहाल, इंगलैंड के गेंदबाजों ने लीड्स की ग्राऊंड पर अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। खास तौर पर सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे एंडरसन ने आठ ओवरों में महज 6 रन देकर तीन विकेट चटकाईं। रॉबिसन ने 16 रन पर 2 तो सैम कुरैन ने 2 विकेट चटकाईं। क्रेग ओवरर्टन भी 14 रन देकर तीन विकेट निकालने में सफल रहे। टीम इंडिया को एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली की असफलता भारी पड़ी। कोहली सीरीज की चार पारियों में 0, 20, 7, 7 रन बनाए।