15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजय रथ

इंडियन प्रीमियर लीग2022 के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है। हार्दिक पंड्या की टीम की इस सीजन में यह पहली हार है। इस जीत के साथ हैदराबाद के 4 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर ही बरकरार है। वहीं पहली हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद उसके 6 अंक हैं।
गुजरात द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पहले चार ओवर तक शुरुआत धीमी थी। लेकिन 5वें ओवर से कप्तान केन विलियम्सन और उनके साथी ओपनर अभिषेक शर्मा ने गियर बदल दिया। पहले 4 ओवर में 11 रन बनाने के बाद अगले दो ओवर में दोनों ने 31 रन बटोरे। पॉवरप्ले में हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई और अभिषेक शर्मा को 42 रनों पर पवेलियन भेज दिया। लेकिन विलियम्सन एक छोर संभाले रहे और उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। दुर्भाग्यवश त्रिपाठी को 17 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा। कप्तान ने 46 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने उनका विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद निकोलस पूरन (34) ने ताबड़तोड़ पारी खेल हैदराबाद को जीत दिलाई।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 42 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। अभिनव मनोहर 35 और ओपनर मैथ्यू वेड 19 के अलावा कोई भी खिलाड़ी खास योगदान नहीं कर सका। हैदराबाद ने 22 रन एक्स्ट्रा से दिए जिसमें से 20 सिर्फ वाइड के थे।
गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा मार्को यानसन और उमरान मलिक को भी एक-एक सफलता मिली। एक्स्ट्रा को हटा दें तो हैदराबाद के गेंदबाजों ने पूरी पारी में गुजरात के ऊपर शिकंजा कसे रखा। यही कारण था कि 42 गेंदें खेलकर नाबाद रहे हार्दिक पंड्या सिर्फ 50 रन बना पाए। 3 ओवर में 14 रन देकर वाशिंगटन सुंदर सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

Related posts

वार्षिक आईसीसी रैंकिंग : आस्ट्रेलिया टेस्ट, भारत टी20 और न्यूजीलैंड वनडे में नंबर एक

Pradesh Samwad Team

क्या अगले साल भी पीली जर्सी में दिखेंगे धोनी, CSK में अपने भविष्य पर दिया बड़ा बयान

Pradesh Samwad Team

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो (मेंस) में भाग ले रहे

Pradesh Samwad Team