14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हीरा लाल गायकवाड़ स्मृति अंडर 18 वर्षीय बालक अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

एम.पी.सी.ए. मैदान नीमखेड़ा में खेली जा रही अंडर 18 वर्षीय हीरा लाल गायकवाड़ स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक- 07 से 10/04/2022 तक (चार दिवसीय)‌ प्रातः 7:30 बजे से शहडोल संभाग विरुद्ध जबलपुर सम्भाग संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन 07 विकेट पर 474 रनों से आगे खेलते हुए सभी विकेट गंवा कर 557 रन पहली पारी में बनाए, 84 रनों पर नाबाद बल्लेबाज अक्षत द्विवेदी ने आक्रामक पारी खेलते हुए 107 गेंदों में 26 चौके और एक छक्का लगाकर 126* की महत्वपूर्ण पारी खेली कार्तिक परिहार 107, हर्षित द्विवेदी 79, शाश्वत पटेल 63, आदित्य तिवारी ने 55 रन बनाए, जबलपुर सम्भाग से श्रीनिवास गटानी 03, आरव शर्मा, समर्थ पटेल तथा चिराग सिंग ने 2-2 विकेट लिए, जबलपुर सम्भाग ने पहली पारी में सभी विकेट गंवा कर 50 ओवरों में 189 रन‌ बनाए, अचिंत ठाकुर ने 80 रनों की आक्रमक पारी में 75 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के लगाए, सागर यादव 39, अम्बर शर्मा,27,रन बनाए। शहडोल संभाग से हर्षित द्विवेदी ने 78 रन देकर 06 तथा निशांत विश्वकर्मा ने 04 विकेट लिए। पहली पारी में 368 रनों से ‌पिछडने के बाद फालोआन खेलते हुए जबलपुर सम्भाग ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में 19 ओवरों में 03 विकेट गंवा कर ‌70 रन बनाए, चिराग सिंग 32* तथा अजिंक्य मुले 25* रनों पर खेल रहे हैं कार्तिक परिहार ने 03 विकेट लिए। कल मैच के तीसरे दिन का खेल प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।

Related posts

फेथ समर शील्ड क्रिकेट सीरीज

Pradesh Samwad Team

‘अगर मैं भारत में पैदा हुआ होता तो कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाता…’ : AB de Villiers

Pradesh Samwad Team

52 वी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता : 52 वी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच जीता फैथ क्लब भोपाल ने

Pradesh Samwad Team