22.9 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

हबीबगंज में तैयार हो गया एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला स्टेशन, 15 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन


भोपाल के हबीबगंज में देश का पहला विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला स्टेशन उद्घाटन के लिए तैयार है। एनवॉरनमेंट फ्रेंडली बिल्डिंग के साथ यहां सेफ्टी और सिक्योरिटी के ऐसे इंतजाम किए गए हैं जो देश में किसी अन्य स्टेशन पर मौजूद नहीं हैं। इसके साथ यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं।
15 नवंबर को उद्घाटन : भारत का पहला वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के बाद एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ तैयार हो गया है। अब इसके उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय सम्मेलन के लिए 15 नवंबर को भोपाल आएंगे। इसी दौरान वे इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि इसके लिए पीएम हबीबगंज आएंगे या फिर वर्चुअल कार्यक्रम होगा।
निजी भागीदारी से तैयार : हबीबगंज निजी भागीदारी से तैयार किया गया यह देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन है। रीडेवलपमेंट के दौरान यहां की सेफ्टी, सिक्योरिटी और अन्य सुविधाएं जिस तरह तैयार की गई हैं, वैसी पूरे देश में अन्य किसी रेलवे स्टेशन में नहीं हैं।
अंदर जाने और बाहर निकलने के अलग-अलग रास्ते : हबीबगंज में बने नए स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले यात्रियों का एक-दूसरे से सामना नहीं होगा। प्रवेश करने वाले यात्री दोनों तरफ मुख्य भवनों से प्रवेश करेंगे और लिफ्ट तथा एस्केलेटर से एयर कॉन्कोर के जरिये प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे। बाहर से हबीबगंज पहुंचने वाले यात्री ट्रेन से उतरने के बाद अंडरग्राउंड सब-वे से सीधे बाहर निकलेंगे।
एनवॉयरनमेंट फ्रेंडली बिल्डिंग : स्टेशन की बिल्डिंग को एनवॉयरनमेंट फ्रेंडली बनाया गया है। टेंप्रेचर को कंट्रोल करने के लिए छत पर इंसुलेटड शीटिंग की गई है। इसके अलावा बिजली की आपूर्ति के लिए प्लेटफॉर्म के शेड पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।
लाइटिंग के खास इंतजाम : नए बने स्टेशन की कई खासियतों में से एक इसकी लाइटिंग की व्यवस्था है। बिजली की खपत को कम करने के लिए स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दिन में लाइट की जरूरत ही नहीं है। यहां ऐसी लाइट लगाई गई हैं जिन पर मौसम का प्रभाव नहीं पड़ेगा। बारिश और तेज हवाएं इसका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगी।
एक साथ बैठ सकते हैं 1100 लोग : स्टेशन पर यत्रियों के बैठने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। बड़े वेटिंग एरिया में 700 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर करीब 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस तरह स्टेशन पर करीब 1100 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है।
एयर कंडीशन वेटिंग रूम : स्टेशन पर बनाया गया वेटिंग रूम इसकी एक और खासियत है। स्टेशन पर साफ-सुथरे AC वेटिंग रूम से लेकर रिटायरिंग रूम और डोर्मिटरी की सुविधा बनाई गई है। 75-75 यात्रियों की बैठने की क्षमता के दो वेटिंग रूम बनाए गए हैं। इनमें एयर कंडीशन लगाए गए हैं।
चप्पे-चप्पे पर लगे कैमरे : सुरक्षा के लिए स्टेशन पर जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं। पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे स्टेशन के अंदर और बाहर नजर रखी जा सकती है। फायर डिटेक्टर से लेकर सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरण यहां इंस्टॉल किए गए हैं।
स्टेशन के बाहर भी कई सुविधाएं : स्टेशन के बाहर के इलाके को 300 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है जहां मॉल समेत अन्य सुविधाएं होंगी। स्टेशन के बाहर की तरफ अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। आने वाले समय में स्टेशन को ब्रिज के जरिए तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा।

Related posts

LIVE : सीएम मोहन यादव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शामिल, रीवा में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन

Pradesh Samwad Team

मंत्री भूपेन्द्र का आरोप, विधानसभा में OBC जनसंख्या के गलत आंकड़े पेश किये थे कमलनाथ सरकार ने

Pradesh Samwad Team

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु शिविर आयोजित किया

Pradesh Samwad Team