27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

स्व. हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता
सचिन का आतिशी शतक

स्वर्गीय हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज दो मैच खेले गए :- (1) आज का पहला मैच मेनिट और फगीटो एकादश के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फगीटो एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 247 रनों का विशाल स्कोर बनाया ,फगीटो एकादश की तरफ से सचिन ने 139 रनों को आतिशी पारी खेली , अनुमय ने 55 और निक्कू ने 24 रन बनाए ,मेनिट की ओर से संजीव सिंह ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मेनिट की टीम 12.4 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विशाल पुष्पेंद्र और मोनू ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ,फगीटो एकादश के सचिन को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
(2) दूसरा मैच :-इंटर क्लब ग्रुप में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी और कैनियन के मध्य मैच खेला गया। जिसमें कैनियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । कैनियन ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाए। कैनियन की तरफ से सुनील अहिरवार ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। गोविन्द ने 16 रन बनाए। मयंक अकादमी की तरफ से शोएब ने 14 रन देकर 2 विकेट और संजय ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी मयंक अकादमी ने मात्र 9.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 124 रन बनाकर यह मैच आसानी से जीत लिया। अरबाज़ ने 57 और कृष मल्होत्रा ने 54 रन बनाए। अरबाज़ को मेन ऑफ द मैच चुना गया। अरबाज़ को वरिष्ठ क्रिकेटर और आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अजय भगत और वरिष्ठ अम्पायर पीयूष बघेल ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष स्वदेश सिह भी उपस्थित थे।

Related posts

नीशम और मिचेल ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

Pradesh Samwad Team

अनुराग विश्वकर्मा के शानदार खेल की बदौलत आर वी एस क्रिकेट अकादेमी की शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

एशियन कैनो स्प्रींट एंड अंडर-18 चैम्पियनशिप, थाईलैड -2022
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अकादमी के खिलाड़ियों ने एक रजत और दो कांस्य सहित जीते तीन पदक

Pradesh Samwad Team