24 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
खेलप्रदेशमध्य प्रदेश

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने नए पाठयक़मो जिसमे सर्टिफिकेट एवम डिप्लोमा इन स्कूल काउंसलिंग और टेलिकाउंसेलिंग और समाज उपयोगी कोर्स का शुभारम्भ किया।

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के समाज विज्ञान और मानविकी विभाग के द्वारा फीलिंग माइंड्स के संयोजन से मनोविज्ञान से संबंधित नए पाठयक़मो जिसमे सर्टिफिकेट एवम डिप्लोमा इन स्कूल काउंसलिंग और टेलिकाउंसेलिंग और समाज उपयोगी कोर्स का शुभारम्भ किया। ये कोर्स न केवल मनोविज्ञान से जुड़े क्षेत्रों में रोजगारउत्पन्न करेंगे बल्कि समाज से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी एक महानवपूर्ण कदम है। इस सत्र में विश्वविख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ चिनू अग्रवाल ने आनंद और खुशी से जुड़े मिथक को जोड़ कर आनंद और खुशी के बारे में विस्तार से चर्चा की। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी और फीलिंग माइंड्स के संयुक्त प्रयास से भोपाल के जानी मानी मनोज्ञानिक के साथ विद्यार्थी के लिए काउंसलिंग की सार्थक चर्चा हुई। सैम ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरप्रीत सिंह सलूजा ने बताया की ये पठ्यक्रम मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में प्रथम प्रयास है जिसके मध्यम से इस प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की चांसलर प्रीति सलूजा ने बताया की आगामी भविष्य में मनोविज्ञान से संबंधित रोजगार की अनंत संभावना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य आनंद संस्थान के सीईओ डॉ अखिलेश अर्गल विशेष रूप से उपस्थिति रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ अशोक भार्गव, डॉ अशोक जनवड़े, डॉ हेमंत देशमुख, सैम ग्रुप के वाईस चेयरमैन अविराज चावला, कुलपति डॉ एन के तिवारी विशेष रूप से Abhilash रहे। डॉ मनीषा बाजपेयी ने उपस्थिति सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कायक्रम का संचालन ज्योति पाल ने किया।

Related posts

कॉर्पाेरेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप

Pradesh Samwad Team

जो रूट का बैक टू बैक शतक, गैरी सोबर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

Pradesh Samwad Team

4th डीआरएम् अंडर-16 क्रिकेट प्रतोयोगिता : रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी का आयोजन

Pradesh Samwad Team