आईसीसी टी20 विश्व कप में श्रीलंका ने चोटिल दिलशान मधुशंका की जगह बिनुरा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने चोटिल तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की जगह बिनुरा फर्नांडो को श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।’ मधुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। श्रीलंका में उनकी जगह बिनुरा फर्नांडो का चयन किया था जिन्होंने अभी तक नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं।
फर्नांडो श्रीलंका से यात्रा करके ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ेंगे। किसी भी खिलाड़ी के स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने के लिए प्रतियोगिता की तकनीकी समिति की मंजूरी की जरूरत पड़ती है।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत निराशाजनक रही है। एशियाई चैंपियन श्रीलंका को उसके पहले मैच में नामीबिया के हाथों 55 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
मैच में नामीबिया की टीम ने जेन फ्रायलिंक की दमदार बल्लेबाजी से निर्धारित 20 में 7 विकेट के नुकसान 167 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में नामीबिया के लिए फ्रायलिंक के अलावा स्टिफन बार्ड ने 26 जबकि लोफ्टी-ईटन और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी 20-20 रनों की पारी खेली।
नामीबिया के द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। इस कारण 19 ओवर में 108 रन बनाकर वह सिमट गई। टीम के लिए सबसे अधिक कप्तान दासुन शनाका ने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा भानुका राजापक्षा ने भी 20 रनों का योगदान दिया।
वहीं गेंदबाजी में नामीबिया के लिए डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकांगो और जेन फ्रायलिंक ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा जेजे स्मिट को एक सफलता हाथ लगी।