22.9 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेश

श्रीकांत ने सिल्वर मेडल जीता, रचा इतिहास


भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) में इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ऐसा करने वाले वह पहले पुरुष भारतीय शटलर बने। खिताबी मुकाबले में उनकी भिड़ंत सिंगापुर के लोह किन येव (Loh Kean Yew) से हुई, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लोह ने 21-15 और 22-20 से मैच अपने नाम किया।
पहला गेम: सिंगापुर के शटलर ने मारा मैदान : पूर्व वर्ल्ड नंबर वन भारतीय शटलर ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 9-7 की लीड बना ली। हालांकि, सिंगापुर के शटलर ने वापसी की पूरी कोशिश की और मुकाबला 11-11 से बराबरी पर ला दिया। यहां से दोनों के बीच एक-एक पॉइंट के लिए संघर्ष देखने को मिला। 12-12, 13-13 तक बड़ी-बड़ी रैली और ढेर सारे स्मैश लगे। हालांकि, यहां से किन येव ने जो बढ़त बनाई तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने पहले 16-13 और फिर 20-15 से बढ़त बनाते हुए 21-15 से गेम अपने नाम किया। यह गेम 16 मिनट तक चला।
दूसरे गेम का रोमांच, लड़कर हारे श्रीकांत : दोनों ही शटलरों के बीच दूसरे गेम में जबर्दस्त भिड़ंत देखने को मिली। एक वक्त स्कोर 4-4 से बराबरी पर था, लेकिन श्रीकांत ने दो पॉइंट लेकर 6-4 से बढ़त बना ली। हालांकि, लोह ने वापसी करते हुए पहले 9-9 से स्कोर बराबर किया और फिर 12-9 की बढ़त बना ली। किदाम्बी ने लय में वापसी करते हुए 49 शॉट की रैली हुई, जिसे उन्होंने धांसू स्मैश लगाते हुए अपने नाम किया। इसके बाद 18-16 की बढ़त ली, लेकिन इसे बनाए नहीं रख सके। दोनों के बीच 20-20 पर यानी गेम पॉइंट जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन लोह इस गेम को 22-20 से जीतने में कामयाब रहे। इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय : 28 वर्षीय श्रीकांत इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे। इससे पहले भारत को पुरुषों के सिंगल्स वर्ग में 3 मेडल मिले थे। साल 1983 में प्रकाश पादुकोण और 2019 में बी साई प्रणीत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था, जबकि लक्ष्य सेन को इस वर्ष ब्रॉन्ज मेडल मिला। ओवरऑल की बात करें तो पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में पांच पदक (गोल्ड मेडल सहित) जीते हैं जबकि साइना नेहवाल के नाम दो पदक हैं। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने भी 2011 में कांस्य पदक जीता था।
किदाम्बी श्रीकांत बनाम लोह किन येयू : हेड टू हेड रिकॉर्ड : किदाम्बी श्रीकांत और लोह किन येयू (Kidambi Srikanth vs Loh Kean Yew Final) इससे पहले एक बार आमने सामने हुए हैं। उस मैच में श्रीकांत ने बाजी मारी थी। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रीकांत का सामना सेमीफाइनल में येयू से हुआ था। तब भारतीय शटलर ने 21-17, 21-14 से जीत दर्ज की थी।
ऐसा है किदाम्बी का रिकॉर्ड : किदाम्बी श्रीकांत की इस समय वर्ल्ड में रैंकिंग 14वीं हैं। उन्होंने करियर में अभी तक 398 मैच खेले हैं जिनमें 256 में उन्हें जीत मिली है। इस दौरान उन्होंने 142 मैच गंवाए हें। साल 2021 में भारतीय शटलर श्रीकांत ने कुल 35 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 18 में जीत नसीब हुई है वहीं 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
लोह किन येव का रिकॉर्ड : दूसरी ओर वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज लोह किन येव ने करियर में कुल 212 मैच खेले और 138 जीते। किन को 74 मैचें में हार मिली है। साल 2021 की बात करें तो सिंगापुर के शटलर ने 25 में से 18 मैच जीते हैं वहीं 7 गंवाए हैं।
टूर्नामेंट में किदाम्बी श्रीकांत रोड टू फाइनल : किदाम्बी श्रीकांत ने अपने पहले मैच में पाब्लो एबियन को 21-12, 21-16 से मात दी, जबकि दूसरे मैच में उनका सामना ली शी फेंग से था। इस मुकाबले को भारतीय शटलर ने 15-21, 21-18, 21-17 से जीता। प्री-क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना लू गुआंग से था, जिसे उन्होंने 21-10, 21-15 से जीता। क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत ने मार्क कैलो को 21-8, 21-7 से हराया, जबकि सेमीफाइनल में अपने ही देश के लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराया था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट 1 सितंबर से फीजिकल रूप से सुनवाई करेगा

Pradesh Samwad Team

आरएसएस के स्थापना दिवस और विजयादशमी पर्व पर शस्त्रपूजन और पथसंचलन का आयोजन

Pradesh Samwad Team

स्कूल शिक्षा विभाग ने किए 83 प्राचार्य के स्थानांतरण

Pradesh Samwad Team