प्रशासनिक अकादमी भोपाल में वर्ष 2022-23 में होने वाले खेल गतिविधियों के आयोजन के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के समस्त संभागों के संभागीय खेल अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित हुए| बैठक में निर्देश दिए गए कि अब खेल गतिविधियां समस्त स्कूलों में अनिवार्य रूप से आयोजित की जाना है इस हेतु सभी स्कूल किसी ना किसी खेल का चयन करके उस खेल का नोडल स्कूल बनाया जा रहा है जिसमे खेल गतिविधियां एवं अन्य खेलों की गतिविधियां प्रतिदिन विद्यालय में संचालित करें, आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा इसके लिए एम् पी आन लाइन के स्पोर्ट्स मैनेजमेंट सिस्टम https://sports.mponline.gov.in/ को ओपन करने पर जी टू जी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा | जिस पर पहले विद्यालय को रजिस्ट्रेशन करना होगा, विद्यालय का डाइस कोड ही उसका यूजरनेम होगा। विद्यालय के रजिस्ट्रेशन के पश्चात विद्यालय के समस्त खिलाड़ियों का एक साथ रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाना है ताकि जब भी किसी खेल की प्रतियोगिता हो तो वह खिलाड़ी विद्यालय की टीम से प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकें, विद्यालय की टीम ही विकासखंड स्तर पर सहभागिता करेगी वहां से चयनित बच्चे जिला स्तर पर सहभागिता करेंगे और उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर आगामी प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे अब बार-बार एलिजिबिलिटी फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी | एक बार में विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने पर वह स्कूल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकेगा।
अतः समस्त विद्यालयों के खेल व्यायाम निर्देशकों खेल शिक्षकों निर्देशित किया गया कि अपने विद्यालय के प्राचार्य से समन्वय कर के समस्त खेलने वाले खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्व से ही कराना सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन के अभाव में कोई भी खिलाड़ी ना तो विद्यालय की टीम से खेल पाएगा और ना ही विकासखंड या जिला स्तर पर खेल सकता है असुविधा से बचने के लिए पूर्व से ही समस्त खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का कष्ट करें।
एक खिलाड़ी अधिकतम 3 खेलों में सहभागिता कर सकेगा इस खेल सत्र में अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी अंडर 14 के लिए विभाग से निर्देश प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। अतः समस्त विद्यालयों के व्यायाम निर्देशकों क्रीड़ा प्रभारी शिक्षकों से अनुरोध है कि अपने विद्यालय के खेलने वाले खिलाड़ियों को पूर्व से चिन्हित कर लें एवं उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट सिस्टम पर करने का कष्ट करें ।
previous post