17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

शादी के शुरूआती महीनों में हर पति-पत्नी करते हैं ये गलतियां, नवविवाहित जोड़े ध्यान दें!

शादी जीवन का बहुत ही खूबसूरत एहसास है, जिसमें न केवल कपल्स के बहुत सारे इमोशंस जुड़े होते हैं बल्कि वह अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश भी करते हैं। इसलिए कहा भी गया है कि शादी के शुरूआती महीने हर शादीशुदा जोड़े के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, जहां वह एक-दूसरे को समझने के साथ-साथ ऐसे बहुत से कसमें-वादे करते हैं, जोकि उन्हें एक-दूसरे के पास होने का एहसास कराता है।
हां, वो बात अलग है कि रिश्ते की शुरूआत में ‘मेरी लाइफ में सारी खुशियां उन्हीं से हैं’ वाली टैग लाइन बहुत अच्छी लगती है, लेकिन-जैसे समय बीतता है तो उन्हीं बातों पर बहस होनी शुरू हो जाती है, जिसकी सबसे बड़ी वजह ‘मैं और मेरा’ से ‘हम और हमारा’ तक का सफर माना गया है। दरअसल, अपने वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठा रहे कपल्स आपस में ऐसे बहुत से वादे करते हैं, लेकिन एक समय बाद इन्हीं वादों को निभाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से भी पति-पत्नी में हर रोज लड़ाई होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं, वो बातें जो विशेष रूप से नवविवाहितों द्वारा की जाती हैं। (सभी फोटोज-Istock)
सोशल मीडिया से ना हों इंस्पायर : इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पहले की तुलना में हम सभी की लाइफ में सोशल मीडिया का इंटरफेयर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। शादी की तैयारी से लेकर कपल्स फोटोज तक को हम सब कुछ भी कॉपी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
हालांकि, शादी के एक-दो दिन तक ऐसा करना ठीक है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप अपनी लाइफ के हर मोमेंट्स के लिए वैसा ही एक्सपेक्ट करने लगें, जैसा कि आप देख रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रिश्ते को चलाने का हर किसी का अपना तरीका होता है। जरूरी नहीं कि जो आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, असल सच वही हो। शादी के बाद लड़कों को अपनी मां को नहीं बतानी चाहिए ये बातें
दोस्तों को भी दें समय : ज्यादातर कपल्स में देखा गया है कि शादी के बाद वह अपने दोस्तों को पूरी तरह इग्नोर करने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह हर छोटी से छोटी चीज के लिए अपने पार्टनर पर ही निर्भर हो जाते हैं, जोकि बहुत गलत है। हनीमून पीरियड तक तो आपको अपने पार्टनर के साथ कोई परेशानी नहीं आएगी लेकिन जैसे ही आप अपने काम की तरफ वापसी करेंगे, तो आपको अकेलापन फील होने लगेगा। इसलिए अपने साथी और दोस्तों के बीच एक उचित दूरी बना लें। शादी के बाद भी अपने दोस्तों से मिलना-जुलना न छोड़ें।
साथी भी कर सकता है गलती : अपने साथी से ऐसी उम्मीद करना कि वह शादी के बाद किसी तरह की कोई गलती नहीं करेगा, वह न केवल अपने आप को धोखा देना है बल्कि इससे एक समय बाद आपके रिश्ता कमजोर भी पड़ सकता है। जी हां, आपको यह सुनने में जरूर अटपटा लग सकता है, लेकिन जीवन के किसी भी मोड़ पर आदमी गलती कर सकता है।
ऐसे में न केवल आपको अपने साथी को माफ करना आना चाहिए बल्कि इस दौरान अपने पार्टनर से इमोशनल कनेक्ट होना भी बहुत ज़रूरी है ताकि आपके प्यार का एहसास सिर्फ फिजिकल टच ही सीमित ना हो। मेरी कहानी: मैं अपने भाई से शादी करना चाहती हूं, लेकिन यह रिश्ता मान्य नहीं है
पर्सनल चीजें शेयर करना : रिश्ते की शुरूआत में भले ही आपको अपनी पर्सनल चीजें शेयर करना आपको एक एक छोटी सी बात लग सकती है। लेकिन बाद में यह एक गंभीर मुद्दा बन सकता है। कैसे? अगर कुछ समय के बाद आप में से कोई भी पेस्ट की टोपी को पेंच करना भूल जाता है या वह सूख जाता है, तो आप में से कोई एक वास्तव में उत्तेजित हो जाएगा, जिसके बाद आप दोनों का अलग-अलग समान रखना तय है।
हालांकि, कभी-कभार चीजों को बांटना ठीक है। लेकिन अगर आप रोजाना एक ही चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो झगड़े होंगे ही। सबसे अच्छा यह है कि आप दोनों पहले ही सुनिश्चित कर लें कि कौन क्या समान इस्तेमाल कर रहा है।

Related posts

आसपास भी नहीं फटकेगा तनाव अगर रोजाना करेगी ये 6 काम

Pradesh Samwad Team

होंठों को हफ्तेभर में गुलाबी व मुलायम बना देंगे ये घरेलू नुस्खे

Pradesh Samwad Team

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या में जरुर शामिल करें

Pradesh Samwad Team