17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

वो 4 मौकें जब अच्छा बॉयफ्रेंड भी गर्लफ्रेंड की नजरों में बन जाता है बुरा

एक रिलेशनशिप में कई ऐसी बातें होती हैं, जो बुरी लग जाती हैं। फिर चाहे पार्टनर कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन आप उसे उस नजर से देखने लगते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एक रिश्ते में उतार-चढ़ाव हमेशा ही चलते रहते हैं और पार्टनर्स को एक-दूसरे को समझकर अपने रिेलेशनशिप को आगे बढ़ाना होता है। लेकिन लड़कियां बेहद इमोशनल होती हैं, ऐसे में वह रिश्ते में छोटी-छोटी चीजों को लेकर भी सेंसिटिव हो जाती हैं। यही कारण है कि पुरुषों को रिश्ते में थोड़ा सावधानी दिखानी होती है, ताकि वे ऐसा कोई काम न करें, जो उनकी पार्टनर को तकलीफ पहुंचा दे। हम आपको कुछ ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी गर्लफ्रेंड की नजरों में आप एक मिनट में अच्छे से बुरे बन जाते हैं। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
पागल या बेवकूफ जैसे शब्द कहकर आपको लताड़ना : कई ऐसे पुरुष होते हैं, जो वैसे तो आपके साथ बड़े ही प्यार से रहते हैं, लेकिन वक्त-वक्त पर आपको पागल जैसे शब्दों का प्रयोग करके कमजोर फील कराते हैं। मान लीजिए आपसे किसी काम को लेकर गलती हो गई, तो बेवकूफ कहकर आपको संबोधित करते हैं। ऐसे में आपकी गर्लफ्रेंड भले ही उस दौरान आपसे कुछ न कहें, लेकिन मन ही मन वह आपकी रिस्पेक्ट करना कम कर देती है। अगर आप इस तरह के शब्दों का प्रयोग लगातार उनके साथ करते हैं, तो आपको रिश्ते से हाथ भी धोना पड़ सकता है।
गुस्से से अचानक लाल हो जाना : अगर आप रिेलेशनशिप में आने के बाद भी अपने मूड स्विंग्स कंट्रोल नहीं कर पाए हैं, तो जान लीजिए कि आपका ऐसा बिहेवियर गर्लफ्रेंड को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। कई बार जब आप अपनी गर्लफ्रेंड पर प्यार बरसाने लगते हैं तो वह खुद को दुनिया की सबसे लकी लड़की समझने लगती हैं। लेकिन जब आप गुस्से वाला चेहरा देखती हैं, तो हैरान रह जाती हैं।
इस तरह के पुरुषों से महिलाएं अक्सर दूर ही रहना पसंद करती हैं और ऐसे में वह आपसे अलग होने का फैसला कर लेती हैं। बेहतर यही होगा कि आप अपने गुस्से पर कंट्रोल करना सीख लें और बेवजह कहीं भी कभी भी बुरी तरह से अपनी पार्टनर पर आग बबूला होना छोड़ दें।
​बॉयफ्रेंड से पूछकर फैसला लेना : लड़कियों को हुकुम चलाने वाले लड़के बिल्कुल पसंद नहीं होते हैं। अगर आप सोचते हैं कि रिश्ते में आने के बाद आपकी पार्टनर अपना हर फैसला आपसे पूछकर ही करेगी, तो ऐसा नहीं है। जब आप उन्हें हर एक बात के लिए फोर्स करते हैं, तो उन्हें घुटन सी महसूस होने लगती है। भले ही आप गर्लफ्रेंड के हर फैसले को अप्रूव कर देते हैं, लेकिन सबकुछ आपसे पूछकर करना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। ऐसे में उन्हें धीरे-धीरे आफसे प्रॉब्लम होने लगती है और आप अच्छे होकर भी उनकी नजरों में विलन जैसे बन जाते हैं।
हां कहलवाने की कोशिश कराना : अगर आप सोचते हैं कि रिलेशनशिप में आने के बाद आप अपनी गर्लफ्रेंड को हर बात के लिए हां बुलवा सकते हैं, तो ऐसा नहीं होता है। आपको अपने रिश्ते की कद्र करनी होती है, जिसमें आपकी पार्टनर की सोच भी महत्व रखती है। आप सिर्फ अपनी बात नहीं मनवा सकते हैं। भले ही आप बाकी चीजों में साथी के साथ कितने भी अच्छे क्यों न हों, लेकिन जब आप रिश्ते में खुद को बॉस की तरह रखने की कोशिश करने लगते हैं, तो गर्लफ्रेंड को आपसे दिक्कत होने लगती है। ऐसे पार्टनर को महिलाएं छोड़ने में देर नहीं लगातीं, क्योंकि वे उनकी नजरों में गिर चुके होते हैं।

Related posts

इन वजहों से रिलेशनशिप में तब भी बोला जाता है झूठ

Pradesh Samwad Team

होंठों को हफ्तेभर में गुलाबी व मुलायम बना देंगे ये घरेलू नुस्खे

Pradesh Samwad Team

दिवाली के दिन न करें ये गलतियां, नहीं तो रिश्ते बिगड़ने का रहेगा खतरा

Pradesh Samwad Team