महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेलिंग्टन में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने अब तक सबसे अधिक 6 खिताब अपने नाम किए हैं। उसकी निगाहें 7वें खिताब पर हैं। वेस्टइंडीज ने 2016 में खिताब जीता।
वेलिंग्टन: छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUSW vs WIW) के बीच आईसीसी महिला विश्व कप-2022 (Womens World Cup Semi Final) का पहला सेमीफाइनल बुधवार को बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था। वह अभी तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। बारिश की वजह से खेल देर से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। यह मैच कुल 45 ओवर का है।