आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिंगापुर सिटी, कोलार रोड के बच्चों की पहल पर गार्डन एरिया में सुबह 6 बजे से सफाई अभियान चलाया गया तथा पूरे गार्डन की साफ सफाई की गई।
इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया तथा इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मणि, रोली, केशिका, अभिश्री, तनु, मौली, सान्वी, जिवेश, सार्थक तथा अर्पित ने उत्साह से भाग लिया तथा सक्रिय भूमिका निभाई।
previous post