नगर के सॉफ्टबाल खिलाड़ियों ने अलग-अलग विश्वविद्यालय की टीम में शामिल होकर एक नई उपलब्धियां प्राप्त कर क्षेत्र को गौरव दिलाया है । विशन खेड़ा ग्राम की रुक्मिणी भिलाला को एलएनसीटी विश्वविद्यालय की सॉफ्टबॉल महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है वही रुचिता यादव को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय महिला सॉफ्टबॉल टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है इसके अतिरिक्त एलएनसीटी विश्वविद्यालय टीम में प्रिया विश्वकर्मा, लता मालवीय एवं प्रियंका जाटव को स्थान मिला यह सभी खिलाड़ी विगत कई वर्षों से बेसबॉल एवं सॉफ्टबॉल में प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं एवं वर्तमान में एलएनसीटीयू में बीपीईएस डिग्री कोर्स कर रहे हैं। ओबैदुल्लागंज नगर के एक और प्रतिभावान खिलाड़ी महेश सोधिया को बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की सॉफ्टबॉल महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया है जबकि वीर सावरकर महाविद्यालय की खिलाडी नीतू यादव का भी चयन बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय सॉफ्टबाल महिला टीम में हुआ है सभी टीमें दीन बंधु विश्वविद्यालय मुरथल सोनीपत हरियाणा में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं। नगर के खिलाड़ियों की इन शानदार उपलब्धि पर जलज चतुर्वेदी जिला अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण, राजेश यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी,पंकज जैन खेल प्रशिक्षक,सुमित सिंह खेल अधिकारी वीर सावरकर महाविद्यालय ओ गंज,हरपाल सिंह राजपूत,सत्येन्द्र पांडे अध्यक्ष रायसेन डीआरबी,डॉ भूपेंद्र नागर,दीपू नागर, शांतनु पांडे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,शुभम यादव आदि शुभकामनाएं दीं हैं।