13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

लद्दाख में सैन्य तैयारी वाले अमेरिकी जनरल के दावे पर भड़का चीन, बातचीत से हल करेंगे सीमा विवाद…

चीन ने अमेरिका के टॉप मिलिट्री जनरल के लद्दाख को लेकर किए गए दावे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के पास बातचीत के जरिए सीमा मुद्दे को ठीक से हल करने की इच्छा और क्षमता है। चीन ने अमेरिका पर आग में घी डालने और क्षेत्रीय शांति को भंग करने का आरोप भी लगाया। बीजिंग ने दावा किया कि भारत-चीन सीमा पर सैन्य गतिरोध स्थिर हो रहा है। दरअसल, एक दिन पहले ही अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र के कमांडिंग जनरल चार्ल्स ए. फ्लिन ने कहा था कि लद्दाख में भारत से लगती सीमा के निकट चीन द्वारा कुछ रक्षा बुनियादी ढांचे स्थापित किया जाना चिंताजनक है और इस क्षेत्र में चीनी गतिविधियां आंख खोलने वाली है।

चीन बोला- बातचीत से हल करेंगे सीमा विवाद : बीजिंग में एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि यह सीमा मुद्दा चीन और भारत के बीच है और दोनों पक्षों के पास बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को ठीक से हल करने की इच्छा और क्षमता है। उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकी अधिकारी आग में घी डालने और उंगलियां उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक घृणित कार्य है। हमें उम्मीद है कि वे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में योगदान करने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे।

चीन का दावा- सीमा पर कई मुद्दों पर बनी सहमति : चीन प्रवक्ता ने दोहराया कि पूर्वी लद्दाख की स्थिति जहां दोनों पक्षों के बीच दो साल से अधिक समय से सैन्य गतिरोध था, वो अब स्थिर हो रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि दोनों देशों की अग्रिम पंक्ति की सेनाओं को चीन-भारत सीमा के पश्चिमी हिस्से के अधिकांश क्षेत्रों से हटा भी लिया गया है। इसके बावजूद सीमा पर कई ऐसे प्वाइंट अब भी मौजूद हैं, जहां भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं। इसी मुद्दे को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच कम से कम 13 दौर की सैन्य बातचीत भी हो चुकी है।

क्या कहा था जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने : भारत के दौरे पर आये अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र के कमांडिंग जनरल चार्ल्स ए. फ्लिन ने यहां पत्रकारों से कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) का अस्थिर करने वाला और दबाव बढ़ाने वाला व्यवहार उसकी मदद नहीं करने जा रहा है और भारत से लगती अपनी सीमा के निकट चीन द्वारा स्थापित किए जा रहे रक्षा बुनियादी ढांचे चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चीन की गतिविधियां आंख खोलने वाली हैं। भारत से लगती अपनी सीमा के निकट चीन द्वारा स्थापित किए जा रहे कुछ रक्षा बुनियादी ढांचे चिंता की बात है।

Related posts

यूक्रेन के साथ बने रहेंगे… NATO समिट में बोले बाइडेन

Pradesh Samwad Team

बिना किसी कैमरे के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने ली पहली ‘सेल्फी’

Pradesh Samwad Team

जर्मनी में सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन, दुर्लभ पत्रों को किया गया प्रदर्शित

Pradesh Samwad Team