13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रोरी बर्न्स और मार्क वुड ने की बॉल टेंपरिंग? वीडियो हो रहा वायरल, आकाश चोपड़ा और सहवाग ने उठाए सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन की एक ऐसी घटना सामने आई है, जो नए विवाद को जन्म दे सकती है। दरअसल, भारतीय पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अंग्रेज क्रिकेटर जूतों से गेंद को टेंपर करते दिख रहे हैं। पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा ने अंग्रेज क्रिकेटरों की इस हरकत पर सवाल उठाया है।
वीरेंदर सहवाग ने मजे लते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने बॉल को टेंपर करते वक्त की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- ये क्या हो रहा है। क्या यह इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोविड निवारक उपायों से गेंद से छेड़छाड़ है?
दूसरी ओर, आकाश चोपड़ा ने भी पूछा- क्या यह बॉल टेंपरिंग है? इससे पहले मैच के तीसरे दिन केएल राहुल पर दर्शकदीर्घा से शेम्पेन की बॉटल के ढक्कन फेंकने का मामला सामने आया था, जबकि चौथे दिन विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच हॉट टॉक हुई।
क्या है वीडियो में? : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो खिलाड़ी अपने जूतों से गेंद से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं। वीडियो में सिर्फ जूते दिख रहे हैं तो अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि ये दो अंग्रेज खिलाड़ी कौन हैं? हालांकि, स्टुअर्ट ब्रॉड की ओर से इस पूरे मामले में अपनी टीम के बचाव में किए गए एक ट्वीट में मार्क वुड और रोरी बर्न्स का नाम लिखा है।
ब्रॉड की सफाई : सीरीज से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज ब्रॉड फिलहाल कॉमेंट्री कर रहे हैं। ट्विटर पर उन्होंने इस पूरे मामले का बचाव करते हुए कहा- मेरा मानना है मार्क वुड किक करते हैं, लेकिन रोरी बर्न्स गेंद को रोकने में असफल होते हैं और गलती से गेंद उनके जूतों के नीचे आ जाती है। तस्वीर की बजाय वीडियो देखें तो मामला अधिक साफ नजर आएगा।

Related posts

4, 4, 4… फिर फिनिशर के रोल में दिखे धोनी, देखिए 6 गेंदों में कैसे माही ने दिलाई CSK को जीत

Pradesh Samwad Team

उड़ान बैडमिंटन लीग : एलसीडब्ल्यू वारियर्स ने केविन क्रशर्स को 5-2 से हराया

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग : अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता, अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के पहले मैच मैं नर्मदा पुरम न

Pradesh Samwad Team