13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट

बंसल और ओरिएंटल ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

भोपाल। राधारमण समूह के रातीबड़ क्रिकेट ग्राउण्ड पर चल रहे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज दो मैच संपन्न हुए। पहला मैच बंसल काॅलेज और यूआईटी-आरजीपीवी के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच ओरिएंटल और लक्ष्मीपति के बीच खेला गया। इन मैचों में बंसल और ओरिएंटल ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
पहले मैच में यूआईटी-आरजीपीवी ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी बंसल कॉलेज की टीम ने 15 ओवरों के इस मैच में 14.3 ओवरों में ऑल आउट होकर 99 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूआईटी-आरजीपीवी की टीम धीमी गति से रन बनाने के चलते निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 94 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
दूसरा मैच ओरिएंटल और लक्ष्मीपति के बीच खेला गया ओरिएंटल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव सिंह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मीपति कॉलेज में खराब शुरुआत करते हुए 63 रन पर ऑल आउट हो गई और यह मुकाबला ओरिएंटल ने 103 रनों से जीत लिया विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ सिंह को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने 44 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे

Related posts

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता नोडल पुरुष वर्ग में इंदौर महिला वर्ग में बना चैंपियन

Pradesh Samwad Team

लखनऊ को 18 रन से हराकर बैंगलोर का ‘जोश’ हाई, डु प्लेसिस के बाद हेजलवुड का धमाल

Pradesh Samwad Team

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने फेंका 12 गेंदों वाला ओवर

Pradesh Samwad Team