अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को बांगलादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेला गया तीसरा वनडे जितवा दिया। बांगलादेश ने पहले खेलते हुए 46.5 ओवरों में 192 रन बनाए थे जवाब में अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज ने 106 तो रहमत शाह ने 47 रन बनाकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। गुरबाज का यह वनडे करियर में तीसरा शतक है। वह अब तक नौ ही मैच खेले हैं।
बहरहाल, गुरबान के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैचों में 52 की औसत से 422 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 91 की रही है। जबकि उनके बल्ले से तीन शतक निकले हैं। चट्टोग्राम वनडे में बांगलादेश ने पहले खेलते हुए लिटन दास 86 और शाकिब के 30 रनों की बदौलत 192 रन बनाए थे। इस दौरान अफगानिस्तान के फील्डरों ने शानदार खेल दिखाते हुए बांगलादेश के 3 बल्लेबाजों को रन आऊट किया। राशिद खान ने 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज के साथ रियाज हसन ने टीम को अच्छी शुरूआत दी थी। पहला विकेट 79 के स्कोर पर गिरा जब शाकिब की गेंद को मारने के चक्कर में हसन स्टंप आऊट हो गए। इसके बाद गुरबाज ने शाह के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। कप्तान शाहिदी 2 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन गुरबाज अपनी टीम को जीत तक ले गए। बांगलादेश की ओर से मेहंदी हसन ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए।