27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रविंद्र जडेजा से हारा श्रीलंका, भारत ने तीन दिनों में ही जीता मोहाली टेस्ट

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने तीन दिनों के अंदर ही जीत लिया. टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को पारी और 222 रन से मात दी. भारत की इस जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नायक बने. जडेजा इस मैच के तीनों दिन छाए रहे. पहले दिन वह 45 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन उन्होंने 175 रन की रिकॉर्ड पारी खेली और एक विकेट चटकाया. इसके बाद तीसरे दिन उन्होंने 8 विकेट हासिल किए.
जडेजा के 175 रन की बदौलत भारत ने बनाया विशाल स्कोर : भारतीय टीम ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले ही दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 357 रन जड़ डाले. इस दिन ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में 97 गेंद पर 96 रन जड़े. हनुमा विहारी (58) और विराट कोहली (45) ने भी शानदार पारियां खेलीं. रविंद्र जडेजा 45 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन जडेजा ने अश्विन (65) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. जडेजा ने रिकॉर्ड 175 रन की पारी खेली और भारत को 574/8 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
श्रीलंका की पहली पारी महज 174 पर सिमटी : भारत ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी 574 रन पर घोषित कर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लंका के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की और पहले विकेट के लिए 48 रन भी जोड़े लेकिन इसके बाद उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. दूसरे दिन स्टम्प्स तक श्रीलंका टीम ने 108 रन तक आते-आते अपने चार विकेट गंवा दिए. तीसरे दिन की शुरुआत में भी यही कहानी रही. श्रीलंका ने तीसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट खोए 53 रन जोड़े लेकिन इसके बाद 13 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट खोए और 174 रन पर ऑल आउट हो गई. रविंद्र जडेजा ने 5 खिलाड़ियों को आउट किया. अश्विन और बुमराह को 2-2 और शमी को एक विकेट हाथ लगा.
भारत ने श्रीलंका को खिलाया फॉलोऑन : टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर मिली 400 रन की बढ़त को देखते हुए श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को मात दे दी. श्रीलंका की दूसरी पारी में श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला 51 रन के साथ लंका के सबसे बड़े स्कोरर रहे. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए. दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.
जडेजा का टेस्ट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट में 175 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्रदर्शन है. पहले दिन वह 45 रन बनाकर नाबाद रहे थे, दूसरे दिन उन्होंने रिकॉर्ड 175 रन की पारी खेली. यह सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का सातवां सर्वोच्च स्कोर है. यह रविंद्र जडेजा के करियर का भी सर्वोच्च स्कोर है. इसी के साथ श्रीलंका की पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट भी चटकाए. जडेजा को इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुना गया.

Related posts

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 शहडोल ने 9 विकेट से और जबलपुर ने तीसरे ही दिन एक पारी और 109 रन से मैच जीता

Pradesh Samwad Team

म.प्र. राज्य सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी रितिका दांगी तथा नेहा ठाकुर ने जीता स्वर्ण एवं कांस्य पदक
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team

श्रीलंका की पहली पारी 397 रन पर खत्म, मैथ्यूज दोहरे शतक से चूके

Pradesh Samwad Team