पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष निमंत्रण पर बुधवार शाम रूस की राजधानी में अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब यूक्रेन मुद्दे पर वैश्विक तनाव बढ़ गया है। रूसी उप विदेश मंत्री, सर्गेई अलेक्सेयेविच रयाबकोव ने हवाई अड्डे पर इमरान खान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक सहयोग सहित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मॉस्को यात्रा कई पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन पर नए प्रतिबंधों के एलान के कुछ घंटों बाद हुई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रूसी कंपनियों के सहयोग से लंबे समय से लंबित बहु-अरब डॉलर की गैस पाइपलाइन के निर्माण पर जोर देंगे। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए इमरान खान के साथ यात्रा पर हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, योजना और विकास मंत्री असद उमर, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ मोईद यूसुफ और एमएनए अमीर महमूद कियानी मौजूद हैं।