29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

म.प्र. हॉकी अकादमी ने मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन को 13-0 से दी करारी शिकस्त

लखनऊ में 22 से 28 फरवरी, 2022 तक खेली जा रही खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग-द्वितीय चरण के अंतर्गत आज ग्रुप-बी में मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी और मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम के मध्य काफी मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन को 13-0 से करारी शिकस्त दी। आज खेले गए मुकाबले के पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में में म.प्र. हॉकी अकादमी की कप्तान नीरज राणा ने एक गोल किया। अकादमी की खिलाड़ी साधना सेंगर ने मैच के 12वें, मिनट में दो, तथा 13वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल किए। साधना सेंगर ने मैच के 14वें मिनट में पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर टीम को 5-0 से बढ़त दिलायी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में योगिता वर्मा ने, 20वें मिनट में साधना सेंगर तथा 28वें मिनट में योगिता वर्मा ने एक-एक फील्ड गोल कर टीम को 8-0 की बढ़त दिलायी। इसी प्रकार मैच के 30वें तथा 32वें मिनट में अकादमी की खिलाड़ी कंचन केरकेट्टा ने दो पेनॉटी कार्नर को गोल में बदल कर टीम को 10-0 की अजेय बढ़त दिलायी। मैच के तीसरे क्वार्टर में अकादमी की टीम एक ही गोल कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में अकादमी की कप्तान नीरज राणा ने 48वें मिनट में एक फील्ड गोल किया। मैच के 56वें मिनट में खादिम सेलिमा चानू ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को 12-0 से बढ़त दिलायी। मैच के 58वें मिनट में अकादमी की खिलाड़ी भूमिक्षा साहू ने एक फील्ड गोल कर टीम को 13-0 से आगे कर दिया। मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम मैच में एक भी गोल नहीं कर सकी। आज खेले गए मुकाबले में अकादमी की ओर से साधना सेंगर ने सर्वाधिक 5 गोल, नीरज राणा, योगिता वर्मा एवं कंचन केरकेट्टा ने 2-2 तथा खादिम सेलिमा चानू एवं भूमिक्षा साहू ने 1-1 गोल किए। इस जीत के साथ मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की टीम ने अब तक 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ 10 अंक हासिल कर लिए है।
रविवार, 27 फरवरी को म.प्र. हॉकी अकादमी को विश्राम दिया गया है। 28 फरवरी को ग्रुप-बी में मध्य प्रदेश हॉकी आकादमी का अंतिम मुकाबला खालसा हॉकी अकादमी अमृतसर से अपरांह 3ः15 बजे प्रारम्भ होगा।

Related posts

अंडर 22 एकदिवसीय इंटर डिवीजनल क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

शुरू होने से पहले ही अटका अर्जुन तेंडुलकर का IPL करियर, जानें मुंबई इंडियंस ने क्यों हटाया

Pradesh Samwad Team

भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की केंद्रीय चयन समिति के सदस्य बने राहुल कोठारी

Pradesh Samwad Team