13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

म.प्र. राज्य कुश्ती अकादमी की खिलाड़ियों ने जीते दो रजत पदक
खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

बिहार के पटना में 29 से 31 मार्च, 2022 तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य कुश्ती अकादमी की दो खिलाड़ी बेटियों ने एक-एक रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
अकादमी की कुश्ती खिलाड़ी प्रियांशी प्रजापत ने 50 किलोग्राम भारवर्ग तथा छाया पटेल ने 55 किलोग्राम भारवर्ग में एक-एक रजत पदक अर्जित किया। मध्य प्रदेश की कुश्ती टीम में अकादमी की चार बालिका एवं तीन बालक खिलाड़ी शामिल थे।
खेल मंत्री ने दी बधाई : प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाली खिलाड़ी बेटियों प्रियांशी प्रजापत और छाया पटेल को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
म.प्र. राज्य कुश्ती अकादमी के खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक, द्रोणाचार्य अवार्डी श्री महासिंह राव के मार्गदर्शन में कुश्ती खेल की बारिकियां सीख रहे हैं।
कुश्ती अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित उपलब्धियां
म.प्र. राज्य कुश्ती अकादमी की स्थापना जुलाई, 2007 में की गई। स्थापना से अब तक कुश्ती अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 16 स्वर्ण, 67 रजत और 116 कांस्य पदक तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 3 रजत और 5 कांस्य पदक अर्जित किए हैं।

Related posts

के एफ सी डेफ टेस्ट क्रिकेट चेम्पियनशिप
फाइनल मैच राजस्थान v/s दिल्ली

Pradesh Samwad Team

दिल्ली सरकार के खेल कॉलेज आईजीआईपीईएसएस- विकासपुरी में जोरशोर से चल रहा है योग शिविर
} योग शिविर का उद्घाटन कॉलेज की संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जगलान ने किया } यू-ट्यूब पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग और देश भर से प्रतिभागियों के ऑनलाइन शामिल होने की सुविधा } 277 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है और लगभग 120+ प्रतिभागी नियमित रूप से संस्थान के जिम्नेजियम हॉल में स्वयं उपस्थित योग कर रहे हैं

Pradesh Samwad Team

टी20 की कप्तानी छोड़ने के बावजूद कोहली की 50 ओवर की कप्तानी पर भी खतरा

Pradesh Samwad Team