17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
Uncategorized

मैदान पर झूमे-नाचे अफगानिस्तान के खिलाड़ी, सेमीफाइनल में पहुंचने का जश्न जोर-शोर से मनाया

मौका भी था और दस्तूर भी. अब ऐसे में उनका झूमना, थिरकना, नाचना सब बनता था. हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान (Afghanistan) की अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों की, जिन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) को चौंकाते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. अफगान के युवा रणबांकुरों ने वो कर दिखाया, जो किसी ने नहीं सोचा था. अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के क्वार्टर फाइनल स्टेज पर सबसे आसान चुनौती श्रीलंका को मिली थी. लेकिन, अफगानिस्तान ने बता दिया कि अक्सर आसान शिकार दिखने वाले दरअसल वैसे होते नहीं है. श्रीलंका को 4 रन से हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है, जहां पहुंचने वाली वो इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम बन गई है.
मुकाबले की सबसे खास बात ये रही कि अफगानिस्तान ने अपनी जीत की स्क्रिप्ट 134 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए लिखी. पहले खेलते हुए पूरी अफगान टीम 47.1 ओवरों में सिमट गई. जवाब में जब श्रीलंकाई टीम 135 रन का आसान टारगेट चेज करने उतरी तो उसकी गाड़ी 46वां ओवर खत्म होते ही 130 रन पर अटक गई.
अफगानिस्तान ने मनाया जीत का जश्न : यानी, अफगानिस्तान ने सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि कमाल की जीत दर्ज की है. इस जीत से उसने दिखाया कि उसकी गेंदबाजी में वो दम, वो बात है, जो मामूली स्कोर को भी डिफेंड कर सकती है. अपनी इस शक्ति का सफल परीक्षण करने के बाद उसने मैदान पर ही जोर शोर से जश्न मनाया. जश्न की शुरुआत एक दूसरे को मुबारकबाद और ऊपरवाले को शुक्रिया अदा करने के साथ हुई.
मैदान पर ही किया डांस : इसके बाद पूरी टीम ने गोल घेरा बनाकर अफगानिस्तान का परंपरागत डांस ATTAN किया. और करे भी क्यों ना आखिर जीत जो इतनी बड़ी उन्हें मिली है. उन्होंने सेमीफाइनल में पहली बार अपनी जगह जो पक्की की है. अफगान खिलाड़ियों के इस जश्न, इस डांस में उन तमाम खुशियों की झलक साफ देखी जा सकती है.

Related posts

राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार ‘डंकी’ के लिए आए साथ

Pradesh Samwad Team

नूपुर शर्मा पर ज्ञान देने वाले पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला, कट्टरपंथियों ने तोड़ी बजरंगबली की मूर्ति, लूटपाट

Pradesh Samwad Team

6 march

Pradesh Samwad Team