ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मेलबर्न टेस्ट में पारी और 14 रन से हराकर एशेज 2021 पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ऐसा पंच मारा कि सीरीज उसके हाथ से निकल गई। इस पंच ने इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए छह विकेट चाहिए थे और इंग्लैंड को पारी की हार टालने के लिए 51 रन। लेकिन पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का बिस्तर लपेट दिया। और इसकी शुरुआत हुई मिशेल स्टार्क के बेन स्टोक्स को बोल्ड करने से।
मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को दिन की शानदार शुरुआत दी। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेलबर्न पर इंग्लैंड के लिए मैच और सीरीज बचा पाना बेहद मुश्किल था। दूसरी पारी के उसके चार विकेट गिर चुके थे और ऐसे में कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स पर दारोमदार था कि वह इंग्लैंड के लिए कोई करिश्मा करें। लेकिन स्टार्क की इस गेंद ने मेलबर्न पर इंग्लैंड की उम्मीदों को करारा झटका दिया। इस गेंद पर स्टोक्स चूक गए और इंग्लैंड की दूसरी पारी की रही-सही उम्मीदें भी ढहने लगीं।