13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन से जीत दर्ज की

वेलिंगटन में यहां बेसिन रिजर्व स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन से शानदार जीत दर्ज की। पेरी, मैकग्राथ की बल्लेबाजी और डार्सी ब्राउन की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रलिया टीम को विश्व कप मैच में तीसरी सबसे बड़ी जीत दिलाई। पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की शुरुआत कमजोर रही। सलामी जोड़ी आर. हायनेस और विकेटकीपर हेली मात्र क्रमश: 30 और 15 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, कप्तान लैनिंग भी पांच रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गईं। इस दौरान टीम का स्कोर 15 ओवर में 56/3 था। हालांकि, ई पेरी ने पारी को संभाला और बल्लेबाज मूनी के साथ 50 रन की साझेदारी की, जहां मूनी 29वें ओवर में 30 रन बनाकर अमेलिया केर के ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ताहलिया मैकग्राथ और पेरी के बीच पांचवे विकेट के लिए लंबी साझोदारी हुई, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने 100 रन जोड़े। पेरी ने शानदार अर्धशतक लगाकर 68 रन बनाए और मैकग्राथ ने भी अर्धशतक लगाते हुए टीम में 57 रन जोड़े। पेरी के आउट होने के बाद मैकग्राथ भी हानहा रोवे के ओवर में कैच थमा बैठीं। वहीं, गार्डनर ने भी नाबाद 48 रन बनाकर टीम में अहम योगदान दिया। गेंदबाज ली ताहुहू ने नौ ओवर में 53 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, हानहा रोवे, एफ माककेय, जानसेन और अमेरिया केर ने 1-1 विकेट झटका । इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 269 रन बनाए। 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जिसमें सबसे ज्यादा रन एमी सैटरथवेट (44) और ली ताहुहु (23) ने बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे बल्लेबाजों एक के बाद एक जल्द ही पवेलियन वापस चले गए। किसी भी बल्लेबाज के बीच 50 रन की साझेदारी नहीं हुई, जिससे टीम डग्मगाती हुई नजर आई। गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, अमांडा वेलिंगटन और गार्डनर ने भी दो-दो विकेट झटके। मेगन शुट्ट, ताहलिया मैकग्राथ और एलिसे पेरी ने भी अहम योगदान दिया, जिसमें उन्होंने 1-1 विकेट झटके। गेंदबाजों ने 30.2 ओवर में ही न्यूजीलैंड को ढेर कर दिया, जिसमें टीम ने दस विकेट खोकर 128 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर : ऑस्ट्रेलिया : 269/8 (राचेल हेन्स 30, एलिसे पेरी 68, बेथ मूनी 30, ताहलिया मैकग्राथ 57, एशले गार्डनर 48 नाबाद; ली ताहुहू 3/53)। न्यूजीलैंड : 128/10 (एमी सैटरथवेट 44) डार्सी ब्राउन 3/22, एशले गार्डनर 2/15)।

Related posts

जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर बना चेम्पियन

Pradesh Samwad Team

पांचवी T- 20 मास्टर्स कप (वेटरन ) क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का शानदार आगाज माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने किया

Pradesh Samwad Team

वीरेंद्र कुमार चौधरी ने जीता मध्य प्रदेश के लिए रजत पदक

Pradesh Samwad Team