24.2 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

मलेरिया से बचाने वाली दुनिया की पहली वैक्सीन को WHO की मंजूरी


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है। डब्ल्यूएचओ ने इसे विज्ञान, बच्चों के स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया है। घाना, केन्या और मालावी में 2019 में शुरू हुए पायलट प्रॉजेक्ट के नतीजों के बाद RTS, S/AS01 मलेरिया वैक्सीन की सिफारिश की गई है।
मलेरिया वैक्सीन की सिफारिश को लेकर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम ने कहा कि मलेरिया को रोकने के मौजूदा उपायों के साथ इस वैक्सीन के इस्तेमाल से हर साल हजारों जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ”यह एक शक्तिशाली नया हथियार है, लेकिन कोविड-19 वैक्सीन की तरह, यह एकमात्र उपाय नहीं है। मलेरिया के खिलाफ वैक्सीन मच्छरदानी या बुखार में देखभाल जैसे उपायों की जगह नहीं लेता या उनकी आवश्यकता को कम नहीं करता है।” मलेरिया शोधकर्ता के रूप में अपने शुरुआती करियर को याद करते हुए टेड्रोस ने कहा कि वह इस दिन के लिए तरस रहे थे कि दुनिया में इस “प्राचीन और भयानक बीमारी” के खिलाफ एक प्रभावी टीका होगा। उन्होंने कहा, ”आज वह दिन आ गया है, यह ऐतिहासिक दिन है।”

Related posts

ऑस्ट्रेलिया में मिला ओमीक्रोन का पहला मामला, इजराइल ने विदेशी यात्रियों पर लगाया बैन

Pradesh Samwad Team

LIVE:- आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली का उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Pradesh Samwad Team

बेसमेंट में छिपकर जान बचाने को मजबूर लोग, आसमान से गिर रहे बम और तोप के गोले, मौत के साये से घिरा यूक्रेन का चेर्नीहीव

Pradesh Samwad Team